पुणे: कोचिंग सेंटर में कक्षा 10 के छात्र ने सहपाठी को मारा चाकू, मौत

हमला करने वाले सहपाठी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
Eighth grade student attacked with knife in front of his house
सांकेतिक फोटो User
Published on

पुणेः पुणे जिले के एक कोचिंग सेंटर में एक सहपाठी द्वारा कथित तौर पर चाकू से हमला किए जाने के बाद 16 वर्षीय एक लड़के की सोमवार को मौत हो गई।

अधिकारी के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि यह हमला कक्षा 10 में पढ़ने वाले दोनों लड़कों के बीच पहले हुए विवाद के कारण किया गया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना राजगुरुनगर के एक निजी कोचिंग सेंटर में घटी।

खेड़ थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कोचिंग सेंटर के एक क्लासरूम में चाकू लिए एक लड़के ने अचानक अपने सहपाठी पर सोमवार सुबह हमला कर दिया। घायल लड़के को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। आरोपी लड़के को हिरासत में लेने की प्रक्रिया जारी है।’’ उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों लड़कों के बीच कुछ विवाद था। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमले के असल कारण का पता लगाने के लिए हम जांच कर रहे हैं।’’

Eighth grade student attacked with knife in front of his house
'धुरंधर' ने बॉक्स पर किया धुआं-धुआं, रविवार को 58.70 करोड़ कमाकर बनाये कई रिकॉर्ड

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in