PM मोदी ने सिर झुकाकर मांगी माफी, क्या है वजह? | Sanmarg

PM मोदी ने सिर झुकाकर मांगी माफी, क्या है वजह?

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने की घटना को लेकर राज्य और केंद्र सरकार आलोचनाओं का सामना कर रही है। इसी मुद्दे पर शुक्रवार को महाराष्ट्र के पालघर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में दुख व्यक्त किया। मंच से हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए उन्होंने कहा, “शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर सिर झुकाकर माफी मांगता हूं।”इस दौरान पीएम मोदी ने पालघर में 76,000 करोड़ रुपये की वाधवन बंदरगाह की आधारशिला रखी और 1,560 करोड़ रुपये की 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।

 
महाराष्ट्र के नेताओं ने किया अभिनंदन
कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने उनका स्वागत किया।इससे पहले, प्रधानमंत्री ने मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 को भी संबोधित किया। अपने दौरे के दौरान शिवाजी की प्रतिमा गिरने की घटना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने इस पर खेद व्यक्त किया और कहा कि वह इसके लिए माफी मांगते हैं।
Visited 198 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर