अरविंद केजरीवाल का आरोप: ‘लॉरेंस बिश्नोई को मिल रहा है सरकार का संरक्षण’ | Sanmarg

अरविंद केजरीवाल का आरोप: ‘लॉरेंस बिश्नोई को मिल रहा है सरकार का संरक्षण’

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का संरक्षण मिल रहा है। उनका कहना था कि बिश्नोई का गैंग दिल्ली में अपराध फैला रहा है, जबकि वह साबरमती जेल में बंद है, जो कि एक भाजपा शासित राज्य में स्थित है। केजरीवाल ने यह सवाल उठाया कि एक बंद गैंगस्टर जेल से दिल्ली में कैसे अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है, खासकर जब दिल्ली में बढ़ते अपराधों का सामना करना पड़ रहा हो। केजरीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपराधों की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। पिछले एक दशक में दिल्ली की कानून व्यवस्था इतनी कमजोर हो चुकी है कि अपराधों पर काबू पाना संभव नहीं हो पा रहा। 

गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना

केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब से वह 2019 में गृह मंत्री बने हैं, दिल्ली में अपराधों का ग्राफ और अधिक बढ़ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्रालय की ओर से अपराधियों पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली में हत्या, रंगदारी, गैंगवॉर और खुलेआम गोलीबारी जैसी घटनाएं बढ़ चुकी हैं। केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली में वही सब कुछ हो रहा है जो पहले केवल फिल्मों तक सीमित था, जैसे किडनैपिंग, महिलाओं का अपहरण और दुष्कर्म। केजरीवाल ने केंद्र सरकार को अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने में नाकाम बताते हुए कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है और इसे सुधारने के लिए तुरंत कार्रवाई की जरूरत है।

Visited 138 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर