ममदानी- अब डरने की जरूरत नहीं, मैं हूं ना

भारतीय मूल के ममदानी ने न्यूयॉर्क में मेयर पद संभाला, किफायती आवास का वादा
ममदानी- अब डरने की जरूरत नहीं, मैं हूं ना
Published on

नई दिल्ली: भारतीय मूल के नेता जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी के 112वें मेयर के रूप में शपथ लेने के बाद ‘‘व्यापक स्तर पर और निर्भीक तरीके से’’ प्रशासन का नेतृत्व करने तथा न्यूयॉर्कवासियों के लिए किफायती आवास का एजेंडा लागू करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उन्होंने ‘‘कंपाला से दिल्ली’’ तक फैले अपने परिवार का शुक्रिया भी अदा किया। नव वर्ष के दिन बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क सिटी प्रशासन के मुख्यालय सिटी हॉल के बाहर एक औपचारिक उद्घाटन समारोह में वर्मोंट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने ममदानी को पद की शपथ दिलाई।

पहले मुस्लिम व्यक्ति बनें ममदानी

उन्होंने औपचारिक रूप से 31 दिसंबर की मध्यरात्रि को यहां एक पुराने सबवे स्टेशन में आयोजित निजी समारोह में न्यूयॉर्क अटॉर्नी जनरल लेटिशिया जेम्स के माध्यम से औपचारिक रूप से मेयर के रूप में शपथ ग्रहण की। ममदानी दक्षिण एशियाई मूल के और पहले मुस्लिम व्यक्ति बन गए हैं जिन्होंने अमेरिका के सबसे बड़े शहर का नेतृत्व करने के लिए चुने जाने का गौरव हासिल किया।

ममदानी- अब डरने की जरूरत नहीं, मैं हूं ना
उस्मान ख्वाजा, जिन्हें पाकिस्तानी, आलसी, स्वार्थी कहा गया, अब एशेज सीरीज के बाद लेंगे संन्यास

ममदानी का भाषण

शपथ ग्रहण करने के बाद बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्कवासियों को दिए अपने लगभग 25 मिनट के भाषण में ममदानी ने कहा, ‘‘आज से हम व्यापक और निर्भीक तरीके से शासन करेंगे। हम हमेशा सफल नहीं हो सकते लेकिन कभी भी हम पर कोशिश करने के साहस की कमी का आरोप नहीं लगेगा।’’ उन्होंने यह संकल्प लिया कि उनके प्रशासन के तहत सिटी हॉल ‘‘सुरक्षा, सामर्थ्य और समृद्धि का एजेंडा लागू करेगा, जहां सरकार उन लोगों की तरह दिखेगी और जिएगी जिनका वह प्रतिनिधित्व करती है। प्रशासन कॉरपोरेट लालच के खिलाफ लड़ाई में कभी पीछे नहीं हटेगा और उन चुनौतियों से नहीं डरेगा जिन्हें दूसरों ने बहुत जटिल माना है।’’

महमूद ममदानी के पुत्र

भारतीय मूल के ममदानी प्रसिद्ध फिल्मकार मीरा नायर और कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर महमूद ममदानी के पुत्र हैं। वह युगांडा के कंपाला में जन्मे और बड़े हुए और सात वर्ष की आयु में अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क सिटी चले आए। ममदानी हाल में 2018 में अमेरिकी नागरिक बने। ममदानी ने शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद अपने माता-पिता और अपनी पत्नी रमा दुवाजी को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने युगांडा से भारत तक फैले अपने परिवार के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

ममदानी- अब डरने की जरूरत नहीं, मैं हूं ना
अफगानिस्तान में भारी बारिश और बर्फबारी से बाढ़, 17 की मौत, 11 घायल

ममदानी ने आभार व्यक्त किया

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पालने-पोसने, इस दुनिया में जीने का तरीका सिखाने और मुझे इस शहर में लाने के लिए मेरे माता-पिता, ममा और बाबा को धन्यवाद। कंपाला से दिल्ली तक मेरे परिवार को धन्यवाद और मेरी पत्नी रमा को धन्यवाद जो मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं और हमेशा मुझे रोजमर्रा की चीजों में सुंदरता दिखाती हैं।’’ इस अवसर पर ममदानी के हजारों समर्थक मौजूद थे जिनमें युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे।

समर्थकों ने एक जनवरी को कड़ाके की ठंड के बावजूद घंटों तक सिटी हॉल के बाहर और आसपास खड़े होकर उनका उत्साहवर्धन किया और इस अवसर पर आयोजित एक ब्लॉक पार्टी में उनकी जीत एवं शपथ ग्रहण का जश्न मनाया। उन्होंने कहा कि नया साल आशा और वादों के एक नए युग की शुरुआत लेकर आया है क्योंकि ममदानी का नया प्रशासन शहर में अपना कार्यकाल शुरू कर रहा है।

ममदानी- अब डरने की जरूरत नहीं, मैं हूं ना
ईरान में प्रदर्शन ने जोर पकड़ा, खुमैनी शासन सख्त, सात लोगों की मौत

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in