हावड़ा: हावड़ा में लोकसभा चुनाव 20 मई को होने जा रहा है। इससे पहले हावड़ा नॉर्थ के TMC विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है। ये विधायक गौतम चौधरी हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक गौतम चौधरी वोटरों को धमकी देते नजर आ रहे हैं। BJP नेता अमित मालवीय ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। हालांकि सन्मार्ग इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में विधायक वोटर्स को वोट देने नहीं जाने की धमकी दे रहे हैं। ऐसा इसलिए क्यूंकि विधायक का मानना है कि यहां कुछ लोग ऐसे हैं जो उनको वोट नहीं देते हैं। वहीं, लोगों को लोकतंत्र के अनुसार देश में वोटिंग के अधिकार मिले हैं। वायरल वीडियो में विधायक गौतम चौधरी वोटिंग करने वाले लोगों के बिल्डिंग का बिजली-पानी का कनेक्शन काट देने की धमकी दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो पर विधायक का बयान भी सामने आया है।
TMC MLA Gautam Chaudhary threatens Hindi-speaking voters in Howrah district, warning against voting for any party other than TMC.
He along with 100 people warned building guards and residents of Sukhi Sansar building in Ward Number 12, North Howrah, saying that “on May 20,… pic.twitter.com/eQTaAHOdZQ
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) April 29, 2024
ये भी पढ़ें: West Bengal Weather: बंगाल के इन जिलों में गर्मी से पारा हाई, कोलकाता में 42 डिग्री का टॉर्चर, कब मिलेगी राहत ?
वायरल वीडियो पर विधायक गौतम चौधरी ने क्या कहा ?
वीडियो में विधायक हावड़ा के वार्ड नंबर 12 की एक बिल्डिंग में पहुंच कर वहां के लोगों से 20 मई को परिवार के साथ छुट्टी पर जाने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ उनके कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे। हद तो तब हो गई जब उन्होंने आगे कहा कि कोई वोट देने मत जाना और कोई जायेगा तो उनकी बिल्डिंग का पानी का कनेक्शन कट जायेगा। इस वायरल वीडियो के बाद सन्मार्ग ने विधायक से संपर्क कर उनसे सवाल किया तो विधायक ने इस पर जवाब दिया। विधायक गौतम चौधरी ने कहा कि वह अपने साथियों के साथ स्क्रूटनी करने गये थे। उन्होंने कहा कि वहां जाकर हमें पता चला कि कुछ वोटर्स ऐसे हैं जो हमारी पार्टी के नहीं है। इसलिए हमलोगों ने अनुरोध किया कि बिजली और पानी हम ही देते हैं तो वोट भी हमें दे। इस बारे में BJP नेता उमेश राय ने कहा कि इस तरह के व्यवहार को लेकर आयोग में शिकायत की गयी है।
ये भी देखें.