

महाराष्ट्र - देशभर में 'सौगात-ए-मोदी' की चर्चा जोरों पर है, जिसमें भाजपा ईद के मौके पर 32 लाख मुस्लिम परिवारों को तोहफा देने जा रही है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने 'सौगात-ए-मोदी' किट बांटने का ऐलान किया है, जो मस्जिदों के माध्यम से जरूरतमंद मुस्लिमों में वितरित की जाएंगी।
उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर लगाए आरोप
इस फैसले पर विपक्षी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। शिवसेना UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस कदम से भाजपा का दोहरा रवैया सामने आ गया है। उन्होंने इसे 'सौगात-ए-मोदी' नहीं बल्कि 'सौगात-ए-सत्ता' करार दिया और कहा कि इस घटना ने भाजपा को एक्सपोज कर दिया है। ठाकरे ने इसे 'सत्ता जिहाद' भी बताया।
क्या कहा ठाकरे ने ?
भाजपा नेताओं ने महाराष्ट्र चुनाव के दौरान "बटेंगे तो कटेंगे" का नारा दिया था, और अब वही पार्टी 'सौगात-ए-मोदी' किट बांट रही है। यह कैसी किट है? यह साफ नजर आता है कि ये किट राजनीतिक स्वार्थ को साधने के लिए बनाई गई हैं। शिवसेना यूबीटी नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा ने बिहार चुनाव में फायदा उठाने के लिए यह कदम उठाया है। उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि भाजपा मुझ पर आरोप लगाती है कि मैंने हिंदुत्व छोड़ दिया, अब वही बताए कि वे खुद क्या कर रहे हैं।
क्या है किट में ?
इस किट में में खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ कपड़े, सेंवई, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और चीनी होगी। महिलाओं की किट में सूट का कपड़े होगा। वहीं पुरुषों की किट में कुर्ता-पायजामा होगा। सूत्रों के अनुसार प्रत्येक किट की कीमत करीब 500 से 600 रुपये होगी। इस अभियान का उद्देश्य यह है कि गरीब और जरूरतमंद मुसलमान भी अच्छे से ईद मना सके।