Kunal Kamra विवाद के बीच T-Series ने मारी एंट्री, जाने क्या है पूरा मामला

टी-सीरीज ने कॉपीराइट नोटिस भेजा
Kunal Kamra विवाद के बीच T-Series ने मारी एंट्री, जाने क्या है पूरा मामला
Published on

मुंबई - स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस समन नोटिस के बाद अब उन्हें एक और नोटिस का सामना करना पड़ा है, जो टी-सीरीज की ओर से आया है। इस नोटिस में कुणाल की पैरोडी पर कॉपीराइट का दावा किया गया है। कुणाल ने इस बारे में जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर साझा की और टी-सीरीज को जवाब भी दिया।

कुणाल ने एक्स पर किया पोस्ट

उन्होंने एक्स पर तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा, "हैलो @TSeries, कठपुतली बनना बंद करो। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से उचित उपयोग के तहत आते हैं। मैंने गाने के बोल या मूल वाद्य यंत्र का इस्तेमाल नहीं किया है। अगर आप इस वीडियो को हटाते हैं, तो हर कवर सॉन्ग/डांस वीडियो को भी हटाया जा सकता है। क्रिएटर्स से निवेदन है कि इस पर ध्यान दें। भारत में यह एकाधिकार माफिया के समान है, इसलिए कृपया इसे हटाने से पहले इसे देखें/डाउनलोड करें।"

क्या है पूरा मामला ?

पॉलिटिकल सटायर और स्टैंडअप कॉमेडी के लिए प्रसिद्ध स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में अपने शो में एक विवादित बयान दिया था। दरअसल, उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए एक गाने की पैरोडी गाई, जिसमें शिंदे को बिना नाम लिए 'गद्दार' कहा। इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया, और शिंदे के समर्थकों ने कामरा को धमकियां दीं। पुलिस ने भी इस मामले में कामरा को पूछताछ के लिए समन भेजा। अब यह विवाद सियासी माहौल को और गरमा रहा है। इसी बीच, टी-सीरीज ने कामरा को कॉपीराइट का नोटिस भी भेज दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in