रांची: झारखंड में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह अब चम्पई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है। बता दें कि आज ED मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ भी कर रही है। पूछताछ के बीच हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) की तरफ से ED अधिकारियों के खिलाफ SC-ST थाने में FIR भी दर्ज कराई गई। खबर लिखने तक सीएम हेमंत सोरेन को ED की टीम ने हिरासत में लिया है।
20 जनवरी को भी ED ने की थी पूछताछ
इससे पहले हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को इसी मामले में पूछताछ की गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि उस दिन पूछताछ पूरी नहीं हो पाई थी। उस दिन सोरेन से सात घंटे से अधिक वक्त तक पूछताछ की गई थी।
मुख्यमंत्री आवास के पास धारा 144 लागू
राजधानी रांची के मुख्य स्थानों और मुख्यमंत्री आवास के 100 मीटर के दायरे में सुबह नौ बजे से रात दस बजे तक धारा 144 लागू की गई है। यहां पर किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है। बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं। वहीं, भारी संख्या में पुलिस भी मौके पर है।