Priya Singh Case: सरकारी अधिकारी के बेटे ने गुस्से में प्रेमिका पर चढ़ा दी कार

प्रिया सिंह
प्रिया सिंह
Published on

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में सरकारी अफसर के बेटे पर अपनी गर्लफ्रेंड को कार से कुचलने का आरोप लगा है। हादसे में प्रेमिका की हालत गंभीर बनी हुई है। बीते 6 दिनों से उसका अस्पताल में इलाज जारी है। बता दें कि पीड़िता का नाम प्रिया सिंह है और वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। प्रिया इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं। वहीं उसके बॉयफ्रेंड का नाम अश्वजीत गायकवाड़ है। इस मामले में आरोपी लड़के का बयान भी सामने आया है।

मदद के लिए प्रिया घंटों सड़क पर तड़पती रही

रिपोर्ट के मुताबिक प्रिया सिंह ने बताया है कि जब उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाई गई उस वह अश्वजीत से बात कर रही थीं। उस वक्त उसके दोस्त पहले ही एक गाड़ी में बैठकर चल दिए थे. प्रिया जब अश्वजीत से बात कर रही थी तभी अश्वजीत भी उसे छोड़कर गाड़ी में बैठ गया और उसके ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन, प्रिया का मोबाइल और पर्स अश्वजीत की गाड़ी में ही छूट गया था। जिसे वापस लेने के लिए प्रिया ने गाड़ी का शीशा खटखटाया। प्रिया ने आगे कहा कि उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, वह ठीक से अपनी बॉडी को मूव भी नहीं कर पा रही है। उसने आगे कहा कि जब अश्वजीत ने वहां से जाने की कोशिश की तो उसी बीच उसे गाड़ी से टक्कर मार दी। सभी आरोपी प्रिया को सड़क पर ऐसे ही पड़ा छोड़ गए। करीब आधे घंटे तक प्रिया हाइवे पर ही पड़ी रही। वह दर्द से तड़पती रही लेकिन किसी ने उसकी पुकार नहीं सुनी।

स्कूटी वाले ने की प्रिया की मदद

प्रिया ने बताया कि जब वह सड़क के किनारे पड़ी हुई थी उसी वक्त एक स्कूटी सवार वहां से गुजर रहा था। प्रिया ने उसे रोका और उससे मदद की गुहार लगाई। प्रिया ने हाथ जोड़े और कहा कि उसे हॉस्पिटल जाना है। उस व्यक्ति ने एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन, तब तक अश्वजीत और उसका ड्राइवर वापस आए और प्रिया से कहा कि उसे कुछ नहीं हुआ मामूली से स्क्रैच हैं। वह दोनों प्रिया को गाड़ी में उठाकर ले गए और हॉस्पिटल में छोड़ दिया।

मुझे इंसाफ चाहिए- प्रिया सिंह

मीडिया से बातचीत में प्रिया ने कहा कि वह अश्वजीत को बहुत प्यार करती हैं लेकिन उसने जो उनके साथ किया है वह उसे भूल नहीं पा रही हैं। प्रिया का कहना है कि वह उससे इंसाफ चाहती हैं। क्योंकि, वह चाहता तो उनसे बात कर सकता था लेकिन उसने उन्हें इस हालत में पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि वह चाहकर भी अपनी बॉडी को मूव नहीं कर पा रही हैं। वह अपने परिवार की प्राइम मेंबर हैं जो कमाती हैं और अपने परिवार की देखभाल करती हैं।

कौन है अश्वजीत ?

प्रिया ने बताया कि अश्वजीत के पिता महाराष्ट्र पीडब्यूडी के सेक्रेटरी ऑफ महाराष्ट्र रह चुके हैं, फिलहाल वह एमडी की पोस्ट हैं। वहीं अश्वजीत अपने पापा के काम ही देखता है। उनके कई सारे होटल्स और अलग-अलग बिजनेस हैं जिन्हे अश्वजीत ही देखता है। इस आरोप को लेकर अश्वजीत ने पुलिस के सामने अपना पक्ष रखा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अश्वजीत ने पुलिस से कहा कि वो मेरी सिर्फ दोस्त थी। उसने वहां मुझसे जबरन बात करने की कोशिश की। जब मना कर दिया तो नशे में गाली गलौज की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in