कुंडलहल्ली पीजी में गैस सिलेंडर धमाका, Capegemini कर्मचारी की मौत, 3 घायल

बेंगलुरु के कुंडलहल्ली में एक को-लिविंग स्पेस में कमर्शियल गैस सिलेंडर फटने से 23 साल के कैपजेमिनी के एक कर्मचारी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए
कुंडलहल्ली पीजी में गैस सिलेंडर धमाका, Capegemini कर्मचारी की मौत, 3 घायल
Published on

बेंगलुरु :  बेंगलुरु के कुंडलहल्ली में एक को-लिविंग स्पेस में कमर्शियल गैस सिलेंडर फटने से 23 साल के कैपजेमिनी के एक कर्मचारी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। यह घटना सोमवार को शाम करीब 6:15 बजे सेवन हिल्स साई को-लिविंग पेइंग गेस्ट फैसिलिटी में हुई। यह धमाका 43 कमरों वाली सात मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर हुआ।

पुलिस उपायुक्त (व्हाइटफील्ड) के परशुराम ने बताया, "ग्राउंड फ्लोर पर कुछ धुआं था। पीड़ित और दो अन्य लोग, जो छत पर थे, यह देखने के लिए नीचे आए कि क्या हुआ है। माना जा रहा है कि उसी समय धमाका हुआ, जिसमें अरविंद की मौत हो गई। घायलों में से दो प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारी हैं, और एक पीजी में हेल्पर का काम करता है।"

जैसे ही आग और धुएं का पता चला, इमरजेंसी रिस्पॉन्स शुरू किया गया। फायर और पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थिति को कंट्रोल किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और धमाके के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। परशुराम ने आगे कहा, "हम इमारत में नियमों के उल्लंघन की जांच कर रहे हैं। हमने पहले ही देखा है कि कंस्ट्रक्शन के दौरान कोई सेटबैक नहीं दिया गया था, और हम यह वेरिफाई कर रहे हैं कि क्या अन्य नियमों का भी उल्लंघन किया गया था।"

कर्नाटक के बल्लारी के रहने वाले अरविंद, जो कैपजेमिनी में सीनियर एनालिस्ट के तौर पर काम करते थे, की धमाके में मौत हो गई। घायल हुए तीन अन्य निवासियों की पहचान 28 साल के वेंकटेश (कुरनूल), 23 साल के विशाल वर्मा (उत्तराखंड) और 25 साल की सीवी गोयल (उत्तराखंड) के रूप में हुई है। सभी घायलों का फिलहाल शहर के ब्रुकफील्ड अस्पताल में इलाज चल रहा है। पेइंग गेस्ट (PG) बिल्डिंग, जो एक तरह का शेयर्ड या प्राइवेट रहने की जगह है, जहां धमाका हुआ, वह आंध्र प्रदेश के विष्णु नाम के एक व्यक्ति की है और इसे स्थानीय रूप से रोजा नाम की एक व्यक्ति मैनेज करती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in