ऑनलाइन गेमिंग मंच विंजो के संस्थापक धनशोधन मामले में गिरफ्तार

केंद्रीय जांच एजेंसी के जोनल कार्यालय में बुधवार को पूछताछ के बाद उन्हें बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया
ऑनलाइन गेमिंग मंच विंजो के संस्थापक धनशोधन मामले में गिरफ्तार
Published on

नयी दिल्ली/बेंगलुरुः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन गेमिंग मंच विंजो की संस्थापक सौम्या सिंह राठौर और पावन नंदा को धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों के अनुसार केंद्रीय जांच एजेंसी के जोनल कार्यालय में बुधवार को पूछताछ के बाद उन्हें बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों को उसी रात बेंगलुरु की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें एक दिन की हिरासत में भेज दिया गया। विस्तृत आदेश के लिए उन्हें दोबारा अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है।

ईडी की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया था कि कंपनी ने कथित तौर पर 43 करोड़ रुपये अपने पास ‘रखे’ थे, जिसे आदर्श रूप से ‘गेमर्स’ (गेमिंग ऐप के उपयोगकर्ताओं) को वापस किया जाना चाहिए था क्योंकि भारत ने हाल ही में वास्तविक धन वाले गेमिंग (आरएमजी) पर प्रतिबंध लगा दिया था। ईडी ने पिछले सप्ताह ऑनलाइन गेमिंग कंपनी विंजो और गेम्सक्राफ्ट से जुड़े परिसरों पर छापे मारे थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in