बीजेपी केरल में मिली जीत को बढ़ा-चढ़ाकर कर रही पेश : वेणुगोपाल

कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में भारी जीत का दावा करके एक झूठा विमर्श गढ़ने की कोशिश कर रही है।
बीजेपी केरल में मिली जीत को बढ़ा-चढ़ाकर कर रही पेश : वेणुगोपाल
Published on

तिरुवनंतपुरम/नई दिल्लीः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में भारी जीत का दावा करके एक झूठा विमर्श गढ़ने की कोशिश कर रही है।

वेणुगोपाल ने नयी दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि केरल के कुल 1,199 स्थानीय निकायों में से भाजपा ने केवल आठ में अपनी सीटों की संख्या बढ़ाई है। उन्होंने कहा, ‘कल प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी), राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और अन्य भाजपा नेताओं ने सुर में सुर मिलाते हुए दावा किया कि केरल में बड़ा बदलाव आया है। जी हां, उन्होंने तिरुवनंतपुरम नगर निगम जीता है, और मैं इसे हल्के में नहीं ले रहा हूं। लेकिन उस नगर निगम के अलावा, तिरुवनंतपुरम जिला पंचायत में उनके पास एक भी सीट नहीं है।’

केरल में भाजपा की एक प्रतिशत से कम उपस्थिति

वेणुगोपाल ने 2020 के स्थानीय निकाय चुनावों के परिणामों की तुलना करते हुए कहा कि भाजपा ने पलक्कड़ और पंडालम नगरपालिकाओं में बहुमत खो दिया है, हालांकि इस बार उसने दो नई नगरपालिकाओं में जीत हासिल की है। उन्होंने कहा, ‘वे यह झूठा विमर्श प्रसारित करने की कोशिश कर रहे हैं कि केरल में भाजपा का समर्थन बढ़ रहा है। यह प्रधानमंत्री और अन्य लोगों द्वारा जनता की मानसिकता को बदलने के लिए किया गया एक ‘पीआर’ अभियान है।’’ वेणुगोपाल ने कहा कि केंद्र में सत्ताधारी पार्टी होने के नाते, भाजपा स्वाभाविक रूप से कुछ सीटें जीतेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘2020 में भाजपा का 21 स्थानीय निकायों पर नियंत्रण था। इस बार उसने 29 में जीत हासिल की है। इसका अभिप्राय है कि केरल के स्थानीय निकायों में भाजपा की उपस्थिति अब भी एक प्रतिशत से भी कम है।’’ उन्होंने कहा कि इस तरह की ‘घटिया चालें’ राज्य में काम नहीं आएंगी।

बीजेपी केरल में मिली जीत को बढ़ा-चढ़ाकर कर रही पेश : वेणुगोपाल
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में यहूदी समुदाय पर गोलीबारी, 12 लोगों की मौत

केरल में भाजपा के पैर जमने से रोकेंगे

वेणुगोपाल ने दोहराया कि कांग्रेस और संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) का स्पष्ट रुख है कि केरल में भाजपा को पैर जमाने से रोका जाए। उन्होंने हालांकि, जोर देकर कहा कि भाजपा को रोकने के नाम पर मार्क्सावादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)जैसे दलों के साथ सत्ता साझा करना अकल्पनीय है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि यूडीएफ की जीत का मुख्य कारण पिनरई विजयन सरकार है, जिसने कथित तौर पर अपने कार्यों के माध्यम से व्यापक जन आक्रोश अर्जित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने हर कदम पर जनता को नाराज करने का तरीका दिखाया। राज्य सरकार और मुख्यमंत्री ही एकमात्र कारण हैं जिनकी वजह से भाजपा पिछले साल तिरुवनंतपुरम नगर निगम और त्रिशूर लोकसभा सीट जीत सकी।’’

माकपा की वजह से भाजपा को वोट

वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि माकपा नेतृत्व के दृष्टिकोण ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी जिससे उसके अपने कार्यकर्ता भी भाजपा को वोट देने में हिचकिचाते नहीं हैं।

कांग्रेस नेता कहा कि अधिकारियों की अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री की केंद्रीय मंत्रियों के साथ हुई बैठकों ने ‘‘बंद कमरे की राजनीतिक’’के बारे में जनता में संदेह पैदा किया। उन्होंने दावा किया कि केरल की जनता स्पष्ट रूप से सब समझती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in