मंडी में बादल फटा, अचानक आई बाढ़, 3 की मौत, एक लापता

बारिश से दिल्ली में गिरी दीवार, मां-बेटे की मौत, 2 घायल
मंडी में बादल फटने से आई अचानक बाढ़ के मलबे में फंसी गाडियां
मंडी में बादल फटने से आई अचानक बाढ़ के मलबे में फंसी गाडियांJai Kumar
Published on

शिमला : हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में सोमवार रात बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी, 20 से अधिक वाहन मलबे में दब गए और कई घरों में पानी भर गया।

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बारिश इतनी तेज थी कि शहर से गुजरने वाले नालों में तेज बहाव के साथ भारी मात्रा में बहकर आया मलबा करीब 5 किलोमीटर के इलाके में फैल गया। इसके कारण जेल रोड, सैनी मोहल्ला और जोनल अस्पताल का इलाका सबसे अधिक प्रभावित हुआ। मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया, ‘बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है और लगभग 15-20 लोगों को बचा लिया गया है।’ चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ‘चार माइल’, ‘नौ माइल’ और दवाड़ा के पास सड़क बह गयी, जिससे इन हिस्सों में राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। इस हालिया आपदा ने मंडी जिले के लोगों व प्रशासन की मुसीबतें और बढ़ा दी है। करीब एक माह पहले 30 जून और एक जुलाई की मध्यरात मूसलधार बारिश के कारण सराज, नाचन, धर्मपुर और करसोग विधानसभा क्षेत्रों में 15 लोगों की जान चली गयी थी। इस बीच, लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने पुराने कांगड़ा घाट पर शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया है और राज्य के कई हिस्सों से पेड़ उखड़ने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की शिकायतें दर्ज की गयीं हैं। मौसम विभाग के स्थानीय कार्यालय ने अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया था। मंगलवार को कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी। इसके अलावा, मंगलवार को चंबा, शिमला और सिरमौर जिलों में और बुधवार को ऊना, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

दिल्ली में बारिश से मां-बेटे मृत

दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में उपराज्यपाल आवास के पास मंगलवार को बारिश के कारण एक इमारत की दीवार ढहने से 40 वर्षीया महिला और उसके बेटे की मौत हो गयी तथा 2 अन्य लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने की सूचना सुबह नौ बजकर 53 मिनट पर मिली। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मीरा और उनके 17 वर्षीय बेटे गणपत के रूप में हुई है। मीरा का दूसरा बेटा दशरथ (19) और नन्हे (35) नाम का एक व्यक्ति इस दुर्घटना में घायल हो गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in