आतंकवाद के खतरे पर चर्चा के लिए तत्काल सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए: खरगे

खरगे ने ‘X’ पर पोस्ट किया, 'यह सुनकर बहुत दुःख हुआ कि जम्मू कश्मीर के नौगाम में एक थाने में हुए विस्फोट में 9 लोगों की जान चली गई और 24 लोग घायल हो गए। मैं उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
Published on

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू कश्मीर के नौगाम थाने में हुए विस्फोट में कई लोगों की मौत पर शनिवार को दुख जताया और कहा कि आतंकवाद के खतरे पर चर्चा के लिए तत्काल सर्वदलीय बैठक बुलाने की जरूरत है।

खरगे ने ‘X’ पर पोस्ट किया, 'यह सुनकर बहुत दुःख हुआ कि जम्मू कश्मीर के नौगाम में एक थाने में हुए विस्फोट में 9 लोगों की जान चली गई और 24 लोग घायल हो गए। मैं उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।'

उन्होंने कहा कि घायलों का शीघ्र इलाज किया जाना चाहिए और पीड़ितों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाना चाहिए। खरगे ने कहा, 'यह घटनाक्रम दिल्ली में लाल किले के पास हुए कायराना आतंकवादी हमले के कुछ दिनों बाद हुआ है और यह केंद्र सरकार के लिए ख़ुफ़िया तंत्र और आतंकवाद-रोधी तंत्र को मज़बूत करने के लिए एक चेतावनी भी है। वह जवाबदेही से नहीं भाग सकती।'

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस आतंकवाद के अभिशाप के विरुद्ध राष्ट्र के साथ एकजुट है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे ने कहा, 'हाल ही में लाल किले के पास हुए आतंकवादी हमले के मद्देनज़र उस आतंकवाद के बढ़ते खतरे पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की तत्काल आवश्यकता है, जिसे बाहरी ताकतों से लगातार समर्थन मिल रहा है।'

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी नौगाम विस्फोट में लोगों की मौत पर दुख जताया। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'जम्मू कश्मीर के नौगाम पुलिस थाने में हुए विस्फोट में कई सुरक्षाकर्मियों की मृत्यु और अनेक का घायल होना बहुत ही पीड़ादायक और चिंताजनक है।'

उन्होंने कहा, 'सूचना है कि यह भीषण हादसा लाल किला हमले से जुड़े विस्फोटकों की जांच के दौरान हुआ। मैं शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in