गांजे की तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार

22 किलो मादक पदार्थ जब्त
गांजे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार तीन अभियुक्तों की तस्वीर
गांजे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार तीन अभियुक्तों की तस्वीर
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : बारुईपुर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 22 किलोग्राम गांजे के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बाप्पा नस्कर (साउथ गरिया बाजार), मिंटू चटर्जी (साउथ गरिया बाजार) तथा जयदीप हालदार (सुभाषग्राम) के रूप में हुई है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त चार पहिया वाहन को भी जब्त कर लिया है। बारुईपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा क्षेत्र से भारी मात्रा में गांजा एक लग्जरी वाहन में बारुईपुर की ओर लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर सोनारपुर थाना पुलिस ने राजपुर कालीतल्ला इलाके में विशेष नाकाबंदी की। संदिग्ध वाहन को घेराबंदी कर रोकते ही अभियुक्त रंगे हाथों पकड़े गए। वाहन की तलाशी में 22 पैकेटों में पैक 22 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाला गांजा बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग लाखों रुपये आंकी गई है। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे नियमित रूप से उत्तर 24 परगना से दक्षिण 24 परगना के विभिन्न बाजारों में गांजे की सप्लाई करते थे। बाप्पा नस्कर मुख्य सप्लायर की भूमिका में था, जबकि मिंटू चटर्जी व जयदीप हालदार परिवहन एवं वितरण संभालते थे। पुलिस को संदेह है कि यह नेटवर्क कोलकाता महानगर एवं आसपास के जिलों तक फैला हुआ है। सोनारपुर थाना प्रभारी ने बताया, “हम अभियुक्तों से गहन पूछताछ कर रहे हैं। तस्करी के इस गिरोह के अन्य सदस्यों, सप्लाई चेन एवं खरीदारों की पहचान की जा रही है।” पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। जब्त गांजे के नमूने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की है। मामले में आगे की गिरफ्तारियां संभव हैं जांच जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in