एयर इंडिया की ‘क्वीन ऑफ़ द स्काईज़’ ने मुंबई से भरी अपनी अंतिम उड़ान | Sanmarg

एयर इंडिया की ‘क्वीन ऑफ़ द स्काईज़’ ने मुंबई से भरी अपनी अंतिम उड़ान

नई दिल्ली: एयर इंडिया के जंबो जेट बोइंग 747 आसमान की रानी नाम से भी जाना जाता है। इस विमान ने विमान ने मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोमवार की सुबह 10.47 पर अपनी आखिरी उड़ान भरी। विमान पहले बाईं ओर झुका और फिर दाईं ओर फिर आसमान में उड़ गया। यह कोई चिंता की बात नहीं थी, इस जंबो जेट ने ‘विंग वेव’ किया था। यह एक अत्यधिक कुशल पैंतरेबाज़ी है जिसे पायलट की अंतिम उड़ान या विमान के रिटायर होने को चिह्नित करने के लिए किया जाता है। एयर इंडिया अपने 4 आखिरी बचे बोइंग 747 विमानों को अलविदा कह रही है।

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तक ने क‌िया है इसमें सफर
बता दें क‌ि इस विमान में कभी राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक सफर किया करते थे। यह देश में प्रतिष्ठित जंबो जेट के एक युग का अंत है। बता दें क‌ि एयरलाइन ने सभी चार बोइंग 747-400 विमानों को एयरसेल को बेच दिया है, जो कि एक अमेरिकी मुख्यालय वाला आफ्टरमार्केट एयरक्राफ्ट ब्रोकर है।  दरअसल अब इंडस्ट्री के ज्यादा ईंधन-कुशल विमानों की ओर बढ़ने की वजह से इन विमानों का संचालन जारी रखना लाभकारी नहीं था। सूत्रों के मुताबिक एक और विमान जल्दी ही अपनी आखिरी उड़ान भरने की उम्मीद में है।

Visited 48 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर