SIR पर अभिषेक बनर्जी ने दी चेतावनी, बोले- दावों की होनी चाहिए जांच

Abhishek Banerjee
Published on

कोलकाता: तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एसआईआर को लेकर चेतावनी दी है कि अगर एक भी मतदाता का नाम कटा तो चुनाव आयोग कार्यालय का घेराव होगा। उन्होंने कहा, हमलोग संसद में एसआईआर पर चर्चा चाहते हैं मगर संसद काे बाधित नहीं करना चाहते हैं। 

अभिषेक ने शुक्रवार को कहा कि न तो उनकी पार्टी और न ही ‘इंडिया’ गठबंधन के किसी घटक दल का संसद में कामकाज बाधित करने का कोई इरादा है, लेकिन मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर तुरंत चर्चा होनी चाहिए।

अभिषेक बनर्जी ने भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासियों के उत्पीड़न के तृणमूल कांग्रेस के आरोपों पर भी बात की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक भी नाम गलत तरीके से हटाया गया, तो हम एक लाख लोगों के साथ निर्वाचन आयोग का घेराव करेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में आम सहमति वाले किसी उम्मीदवार के नाम पर कोई चर्चा हुई है, उन्होंने कहा, ‘अभी तक ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। हम उचित समय पर इस मामले पर फैसला करेंगे।

राहुल गांधी के दावों की होनी चाहिए जांच

अभिषेक ने कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में हेराफेरी के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन किया। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि राहुल गांधी के दावों की जांच होनी चाहिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in