राजस्थान के एक गांव में गिरी मिसाइल, थर-थर कांपने लगे लोग

पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में नियमित सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान हुई घटना
राजस्थान के एक गांव में गिरी मिसाइल, थर-थर कांपने लगे लोग
Published on

जयपुरः पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में नियमित सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान मिसाइल का टुकड़ा रेंज की सीमा से बाहर एक गांव के पास जा गिरा। अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान होने की कोई खबर नहीं मिली है।

सैन्य सूत्रों के अनुसार घटना राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित रेंज में उस समय हुई जब सैन्य अभ्यास के दौरान दागी गई एक मिसाइल कथित तौर पर अपने निर्धारित लक्ष्य से भटक गई और जैसलमेर के लाठी इलाके के पास भादरिया गांव से लगभग 500 मीटर दूर जा गिरी।

जोरदार धमाके से लोगों में डर

मिसाइल का टुकड़ा गिरने पर जोरदार धमाका हुआ जिसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। लाठी के थानाधिकारी राजेंद्र कुमार ने कहा, "यह फील्ड फायरिंग रेंज में ही गिरी। नियमित अभ्यास के दौरान यह घटना हुई।"

सेना ने मिसाइल के टुकड़े को कब्जे में लिया

घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस के साथ सेना और वायुसेना की टीम घटनास्थल पर पहुंचीं और इलाके की घेराबंदी कर दी। अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल के टुकड़े बरामद कर फायरिंग रेंज में ले जाए गए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in