

नई दिल्ली - उत्तर मैसेडोनिया से एक भयावह घटना सामने आई है। दक्षिणी शहर कोकानी में शनिवार देर रात एक नाइट क्लब में भीषण आग लगने से 51 लोगों की जान चली गई, जबकि करीब 100 लोग घायल हो गए। गृह मंत्री पांसे तोशकोवस्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग रात 2:35 बजे उस समय भड़की, जब एक स्थानीय पॉप बैंड का संगीत कार्यक्रम चल रहा था।
मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है
गृह मंत्री पांसे तोशकोवस्की ने बताया कि नाइट क्लब में मौजूद युवाओं द्वारा की गई आतिशबाजी के कारण आग लगी। हादसे के बाद पीड़ितों के परिवार के सदस्य अस्पतालों और कोकानी के सरकारी कार्यालयों के बाहर इकट्ठा होकर अधिकारियों से अधिक जानकारी की मांग कर रहे हैं। तोशकोवस्की ने यह भी बताया कि पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, लेकिन उसकी भूमिका को लेकर अभी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है।