महानगर में बालीगंज से टॉलीगंज तक नये रूप में चल रही ट्राम | Sanmarg

महानगर में बालीगंज से टॉलीगंज तक नये रूप में चल रही ट्राम

कोलकाता : महानगर के राजपथ पर ‘पैलेस ऑन ह्वील्स’ बालीगंज से टॉलीगंज तक नये रूप में ट्राम चल रही है। राज्य के परिवहन विभाग की ओर से पंचमी के दिन पूजा स्पेशल ट्राम चलायी गयी। बालीगंज ट्राम डिपो से राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती, डब्ल्यूबीटीसी के चेयरमैन मदन मित्रा व एमडी राजनवीर सिंह कपूर समेत अन्य अधिकारियों ने इसे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ट्राम के अंदर आधुनिकता है जिसे देखकर राजबाड़ी के समान लग रहा है। इस ट्राम से दक्षिण कोलकाता में गरियाहाट, रासबिहारी इलाकों की पूजा देखी जा सकेगी। युवा पीढ़ी जहां ट्राम के सफर को भूल रही है, वहीं उत्सव के मौसम में कोलकाता में विशेष ट्राम चलाने को लेकर कोलकाता के लोग काफी उत्साहित हैं। लोग इस बार ट्राम से ही पूजा परिक्रमा कर सकेंगे। टॉलीगंज से शुरू कर बालीगंज डिपो तक ट्राम ​जायेगी। दक्षिण कोलकाता में कई प्रतिमाओं को ट्राम से देखा जा सकेगा। ट्राम के पहली बॉगी की दीवार के अंश में कुम्हारटोली का परिवेश, दुर्गा मूर्ति बनाना, धुनुची नाच की तस्वीरें हाथों से बनायी गयी हैं।

वहीं दूसरी बाेगी के दीवार में कोलकाता का इतिहास और सांस्कृतिक चित्र दर्शाये गये हैं। ट्राम के प्रत्येक बोगी में आल्पना की गयी है। ट्राम के अंदर बेंत के सामान हैं। इसके साथ ही काफी बेहतरीन सजावट की गयी है। ट्राम की बोगियों को विलास बहुल बनाया गया है। इस दौरान मदन मित्रा ने कहा, ‘कोलकाता के ट्राम की 150 वर्ष पूर्ति के मौके पर यह पहल की गयी है। इसके अलावा पूजा के मौसम में पुराने दिनों में लौटने में शहरवासियों को अच्छा लगेगा।’

Visited 100 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर