आफत की गर्मी खूब सता रही है छात्रों को, स्कूलों में कई व्यवस्थाएं

आफत की गर्मी खूब सता रही है छात्रों को, स्कूलों में कई व्यवस्थाएं
Published on

शिक्षा विभाग ने भी दिये हैं कई दिशा – निर्देश
फिलहाल आउटडोर एक्टिविटीज बंद
बच्चों को अधिक से अधिक पानी पीने को कहा जा रहा
कई स्कूलों में अभी भी ऑनलाइन कक्षाएं
19 जून से खुलेंगे कई स्कूल
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ‍गर्मी अभी अपने पूरे तेवर पर है। पारा 40 तक पहुंच गया है। अभी और दाे दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं। इस प्रचंड गर्मी और उमस के बीच गुरुवार से कई स्कूल खुल गये। वहीं कई नि​जी स्कूल अभी भी नहीं खुले हैं। इस तपिश वाली गर्मी में बच्चे स्कूल जा रहे हैं। ऐसे में उनका विशेष ध्‍यान रखना बेहद ही जरूरी है। शिक्षा विभाग की तरफ से डि‌स्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर को विशेष निर्देश दिया गया है। पानी व ग्‍लूकोज की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। स्कूल के प्रमुख को जिम्मेदारी दी गयी है कि अगर कोई भी बच्‍चा गर्मी में असहज महसूस करता है तो हर तरह क‌ी व्यवस्था की जा जाए। एक डीआई ने बताया कि गुरुवार से स्कूल खुल गये हैं। जरूरी सभी निर्देश स्कूलों को दे दिये गये हैं। हाइजीन की विशेष व्यवस्था करनी होगी। फिलहाल आउटडोर एक्टिविटीज बंद रहेगी।
कई स्कूल खुले तो कई अभी भी ऑनलाइन
इतनी गर्मी को देखते हुए कई नि‌जी स्कूलों ने अभी भी ऑफलाइन ही रखा है। कई ऑनलाइन भी पढ़ाई करवा रहे हैं। इनमें ला मार्ट, लक्ष्मीपत सिंघानिया अकादमी, सेंट थॉमस फॉर ब्याॅयज व अन्य कई शामिल हैं। 19 जून से ये स्कूल खुलेंगे। इसके साथ ही कई नि​जी स्कूल गुरुवार को खुल गये हैं। बिड़ला हाई स्कूल भी गुरुवार को खुल गया है। यहां की प्रिंसिपल लवलीन सहगल ने बताया कि गर्मी के कारण आउटडोर एक्टिविटीज बंद है। वहीं माइकिंग करवायी जा रही है कि थोड़ी थोड़ी देर में बच्चे पानी पीते रहें जिससे कि डिहाइड्रेशन ना हो। लक्ष्मीपत सिंघानिया अकादमी की डायरेक्टर मीना काक ने बताया कि अभी ऑनलाइन कक्षाएं चल रही है। अगले सप्ताह से स्कूल खुल जायेंगे। इस दौरान जब स्टूडेंट आयेंगे तो उनके लिए ग्लूकॉज सहित कई व्यवस्थाएं रहेंगी।
स्कूल खोलकर बंद करना पड़ा, समय भी कम किया गया
कई उपायों के बावजूद इस गर्मी में बच्चों का हाल बेहाल हो रहा है। कई स्कूल इस दिन खुले मगर गर्मी के कहर के कारण फिर बंद करना पड़ा। आईपीके स्कूल में छोटे क्लास के लिए बच्चों के हित में एक बार फिर से ऑनलाइन कर दिया गया है। वहीं बड़े छात्रों के ऑफलाइन टाइम को भी रोजाना की तुलना में कम कर दिया गया है।
अभिभावक भी चिंता में
बढ़ रही गर्मी के साथ ही अभिभावकों की परेशानियां भी बढ़ रही हैं। कई अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन को टाइमिंग में बदलाव करना चाहिए। ज्यादातर स्कूलों की छुट्टी दोपहर में हाेती है। इस समय गर्मी अपने पूरे तेवर में हाेती है। जब बच्चे अपने घर लौटते हैं तो चिड़चिड़ापन जैसी समस्या भी देखने को मिली है।
डॉक्टरों ने सावधानी के लिए दी ये सलाह
हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि अभी गर्मी पीक पर है। ऐसे में बच्‍चों को कम ही बाहर निकलना चाहिए। मगर स्कूल खुल गये हैं, स्कूल तो जाना ही है तो माता‌-पिता विशेष ध्‍यान रखें। बच्‍चों को इस दौरान फास्ट फूड अवाॅइड करना चाहिए। जितना ज्‍यादा से ज्‍यादा हो सके डंठ पेय पदार्थ लें। अचानक एसी व कूलर में जाने, ठंडा पानी पीने, सीधे तेज धूप में जाने से बचना चाहिए। ज्यादा मसालेदार खाना खाने से बचें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in