तारातला मोड़ से रामनगर तक सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू

25 करोड़ से अधिक की लागत से बनेगा 6 कि.मी. का आधुनिक मार्ग
तारातला मोड़ से रामनगर तक सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू
Published on

कोलकाता : श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता की ओर से तारातला मोड़ से लेकर रामनगर तक ब्रेस ब्रिज के रास्ते सड़क के पूर्ण पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। यह परियोजना न केवल औद्योगिक परिवहन को गति देगी, बल्कि दक्षिण कोलकाता की यातायात व्यवस्था में भी बड़ा सुधार लाएगी।

पोर्ट के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार मुखर्जी ने बताया कि कार्य की शुरुआत तारातला मोड़ स्थित सीईएससी ट्रांसफॉर्मर स्टेशन के पास से हो चुकी है। सड़क को कंक्रीट पथ के रूप में तैयार किया जा रहा है, जिसकी ऊपरी सतह पर कंक्रीट पावर ब्लॉक टॉपिंग की जाएगी। यह निर्माण सीआरआरआई (सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट) द्वारा अनुशंसित तकनीकी योजना के तहत किया जा रहा है, ताकि सड़क की मजबूती और दीर्घायु सुनिश्चित की जा सके।

परियोजना की कुल लंबाई लगभग 6 किलोमीटर है और इस पर 25 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने का अनुमान है। अधिकारियों का कहना है कि यदि ट्रैफिक ब्लॉक्स समय पर उपलब्ध हो जाते हैं, तो पूरा कार्य आठ महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।

इस मार्ग का महत्व विशेष रूप से औद्योगिक क्षेत्र के लिए है, क्योंकि यह सड़क बंदरगाह से जुड़े कई महत्वपूर्ण ट्रांसपोर्ट रूट्स को जोड़ती है। पुनर्निर्माण के बाद भारी वाहनों और कंटेनर यातायात के लिए यह रास्ता अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगा।

पोर्ट प्रशासन के अनुसार, यह परियोजना क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और सड़क सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद अहम है। नई सड़क न केवल औद्योगिक क्षेत्रों के बीच संपर्क को बेहतर बनाएगी, बल्कि स्थानीय लोगों को भी आवागमन में बड़ी राहत देगी।

कार्य पूरा होने के बाद तारातला, ब्रेस ब्रिज और रामनगर क्षेत्र के बीच सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित होगी। इससे न केवल यात्रा समय में कमी आएगी, बल्कि सड़क की खराब स्थिति से होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी की उम्मीद है। पोर्ट प्रशासन का कहना है कि यह परियोजना शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in