Swasthya Sathi Benefit: अब इन लोगों को भी मिलेगा ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना का लाभ

Swasthya Sathi Benefit: अब इन लोगों को भी मिलेगा ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना का लाभ
Published on

कोलकाता: बंगाल में स्वास्थ्य साथी योजना का लाभ लाखों लोगों को मिल रहा है। पहले यह केवल बंगाल में लोगों तक सीमित था लेकिन अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार ने अन्य राज्यों में काम करने वाले बंगाल के प्रवासी श्रमिकों तक इसका दायरा बढ़ा दिया है। वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने प्रवासी श्रमिकों तक योजना का विस्तार करने के लिए 150 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की। इसके बाद से प्रवासी श्रमिक अपने कार्यस्थल के पास किसी भी अस्पताल में प्रारंभिक प्रवेश का लाभ उठा सकते हैं, जबकि उपचार लंबा चलने पर मरीज की हालत थोड़ी सामान्य होने पर बंगाल में किसी अस्पताल में स्थानांतरित किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ऐसे श्रमिकों को स्वास्थ्य साथी कार्ड देना शुरू कर दिया गया है। इसमें करीब 30 लाख प्रवासी श्रमिकों को शामिल किया जा सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in