

मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन को लेकर रविवार को खबरें सामने आईं कि वह भी फैमिली की तरह एक्टिंग के बाद राजनीति में किस्मत अजमा सकते हैं। रिपोर्ट में बताया जा रहा था कि वह मां जया बच्चन की तरह समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। मगर अब इन खबरों का सच सामने आ गया है। अभिषेक बच्चन के सियासत में एंट्री करने का दूध का दूध और पानी का पानी हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक, Abhishek Bachchan राजनीतिक एंट्री नहीं कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि ये खबरें पूरी तरह से गलत हैं। ये सच नहीं है। ये तमाम बातें सिर्फ अफवाह है।
अभिषेक बच्चन को लेकर क्या चर्चा थी