Satyanarayan Park AC Market : एसोसिएशन को मेंटेनेंस की जिम्मेदारी देने की मांग | Sanmarg

Satyanarayan Park AC Market : एसोसिएशन को मेंटेनेंस की जिम्मेदारी देने की मांग

सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट का फिर कटा बिजली कनेक्शन

कोलकाता : सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट की केयर टेकर कंपनी और दुकानदारों के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। आरोप है कि एसी मार्केट की केयर टेकर कंपनी हैप्पी होम्स एंड होटल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कथित तौर पर 6 महीने के बिजली बिल का भुगतान नहीं किए जाने पर बिजली प्रदाता कंपनी ने मार्केट का बिजली कनेक्शन काट दिया। सोमवार को एसी मार्केट में बिजली नहीं होने की वजह से एसी मार्केट की सभी दुकानें बंद पड़ी रहीं।

स्थानीय दुकानदारों ने आरोप लगाया कि उनके द्वारा बिजली बिल का भुगतान हैप्पी होम्स एंड होटल को किए जाने के बाद भी कंपनी ने बिल लंबित रखा है। इस वजह से एसी मार्केट में बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। बिजली बिल की लागत करीब 54 लाख रुपये है। लेकिन हैप्पी होम्स एंड होटल ने बिल का भुगतान सीईएससी को नहीं किया। बिजली का कनेक्शन काटे जाने के खिलाफ दुकानदारों ने हैप्पी होम्स एंड होटल कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि पिछले साल भी जुलाई महीने के दौरान बिजली बिल का भुगतान नहीं किए जाने पर एसी मार्केट का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था।

एसोसिएशन को मेंटेनेंस की जिम्मेदारी देने की मांग : प्रदर्शनकारी दुकानदारों ने आरोप लगाया कि केयर टेकर कंपनी को मेंटेनेंस शुल्क का भुगतान किए जाने के बाद भी एसी मार्केट में साफ-सफाई नहीं की जाती। कई बार शिकायत की जाने के बाद भी इस समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। दुकानदारों ने बताया कि आगामी दिन केएमसी आयुक्त के साथ बैठक के दौरान वे एसी मार्केट के मेंटेनेंस का दायित्व सत्यनारायण पार्क शॉपकीपर्स वेलफेयर एसोसिएशन को सौंपने की मांग रखेंगे। वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद महेश शर्मा ने दुकानदारों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि इस विवाद से निजात पाने के लिए वे मेयर से सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट का अधिग्रहण किए जाने की मांग रखेंगे।

 

Visited 774 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर