RG Kar Medical College Doctor Death: डॉक्टर का बलात्कार कर हत्या की | Sanmarg

RG Kar Medical College Doctor Death: डॉक्टर का बलात्कार कर हत्या की

कोलकाता : महिला डॉक्टर का शव आरजी कर मेडिकल कॉलेज से बरामद किया गया। गुरुवार की रात प्रशिक्षु डॉक्टर ड्यूटी पर थी। शुक्रवार की सुबह उनका शव रहस्यमय तरीके से आपातकालीन भवन की चौथी मंजिल पर सेमिनार हॉल से बरामद किया गया। कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है। मालूम हो कि वह पोस्ट ग्रेजुएशन के दूसरे साल में पढ़ रही थी और गुरुवार की रात ड्यूटी पर थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर का शव सुबह अस्पताल के कर्मचारियों को मिला। उनका शव रहस्यमयी हालत में मिला था। सहकर्मियों ने कहा कि चोट के निशान हैं। उन्हें लगता है कि ये आत्महत्या का मामला नहीं है। डॉक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। अस्पताल के अधिकारी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।

इस घटना की बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स-हैंडल पर गंभीर शिकायत की है। उन्होंने लिखा, ‘पश्चिम बंगाल में एक सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। ड्यूटी रूम से एक नग्न शव बरामद हुआ। ममता बनर्जी की सरकार इस अपराध को छिपाने की कोशिश कर रही है। कोलकाता पुलिस से मामले को आत्महत्या दिखाकर लीपापोती करने को कहा गया है। मीडिया को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है। संदेशखाली से चोपड़ा- पश्चिम बंगाल में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है।’ हालांकि, कोलकाता पुलिस ने अभी तक रेप के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो जाएगा कि उनकी मौत कैसे हुई।

Visited 934 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर