

कोलकाता : 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में राम भक्तों की भक्ति देखते बन रही है। कुछ ऐसी ही भक्ति श्रीराम के ससुराल नेपाल के जनकपुर में भी देखी जा रही है, जहां के लोग अपने पाहून यानी दामाद और बेटी को सैकड़ों साल बाद स्थायी तौर पर बने भव्य घर को लेकर बेहद उत्साहित हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर जनकपुर के लोग बेहद उत्साहित हैं और अयोध्या जाने के लिए अपने-अपने घरों से निकल पड़े हैं। इस दौरान तरह-तरह के उपहार भी वो अपनी बेटी और जनकपुर के दामाद के लिए लेकर जा रहे हैं। आज 500 से ज्यादा लोग जनकपुर से अयोध्या के लिए निकले हैं। सड़क मार्ग से 200 से अधिक कारों और बसों से जनकपुर ने राम लला के लिए उपहार भेजे गए हैं।
दिये जा रहे हैं स्वर्ण आभूषण
जनकपुर से लोगों ने आपस में मिलजुल कर स्वर्ण आभूषण भी तैयार किया है जो अयोध्या लेकर जा रहे है। इसमें कई विशेष सामग्री हैं जैसे सोने का तीर-धनुष, सोने की मांग टीका, सोने का चंद्रहार, सोने की बालियां, सोने का कंगन, चांदी की कमरधनी, चांदी के पायल से लेकर कई तरह के स्वर्ण आभूषण और चांदी के बर्तन भी हैं, जो अयोध्या के लिए लेकर हमारे लोग निकल पड़े हैं। ऐसे तो कई विशेष आभूषण हैं लेकिन इसमें सबसे खास चांदी के तीर धनुष भी हैं जो लेकर जा रहे है क्योंकि तीर धनुष हमारे जनकपुर के लिए बेहद खास है। इसकी वजह ये है कि श्रीराम ने स्वयंवर में धनुष तोड़कर ही सीता के संग विवाह रचाया था, ऐसे में हम खास तौर पर इसे लेकर जा रहे हैं।
देखें तस्वीरें