कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया था। बी.बी. गांगुली स्ट्रीट पर पुलिस द्वारा रोके जाने पर जूनियर डॉक्टर्स बैरिकेड हटाने की मांग या सीपी के धरनास्थल आने की मांग पर बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए। जूनियर डॉक्टरों ने करीब 22 घंटे तक लगातार बी.बी गांगुली स्ट्रीट पर धरना प्रदर्शन किया। इससे पहले सोमवार की रात और फिर मंगलवार की दोपहर पुलिस की तरफ से मान-मनव्वल का दौरा चला लेकिन जूनियर डॉक्टर्स बैरिकेड हटाने की मांग पर अड़े रहे। अंत में मंगलवार की दोपहर 3 बजे पुलिस ने उनकी मांग मानते हुए बैरिकेड को खोल दिया। गाना और स्लोगन नारे के साथ प्रदर्शनकारियों ने रात बितायी। इस बीच आखिरकार प्रदर्शनकारियों की मांग के सामने पुलिस झुक गयी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के लिए लोहे के बैरिकेड को खोल दिया। उन्हें कुछ मीटर आगे जाने की अनुमति दी। इसके बाद जूनियर डॉक्टरों का 22 सदस्यीय प्रतिनिधिनमंडल कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को ज्ञापन सौंपने के लिए लालबाजार कोलकाता पुलिस मुख्यालय पहुंचा।
सीपी से बातचीत के बाद भी असंतोष
जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार की शाम करीब एक घंटा 40 मिनट तक लालबाजार में कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल के साथ बैठक की। बैठक के बाहर निकलकर जूनियर डॉक्टरों की तरफ से अनिकेत महतो ने कहा कि सीपी विनीत गोयल से ही उनके इस्तीफे सहित कई मांग की गयी। किसलिए उनके इस्तीफे की मांग की गयी है यह भी हमने उल्लेख किया है। अनिकेत ने यह भी कहा कि सीपी विनीत गोयल किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे सके लेकिन वह अपने काम से संतुष्ट हैं। हालाँकि, यदि उच्च अधिकारियों को लगता है कि वह अपने कर्तव्यों को पूरा करने में विफल रहे हैं, तो वह पद छोड़ने को तैयार हैं।