

नई दिल्ली : अयोध्या राम मंदिर बनकर लगभग तैयार हो गया है। आज से ठीक 25 दिनों के बाद यानी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा, ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बीच रामलला की आरती में शामिल होने के लिए पास की ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यवस्था भी शुरू हो गई है, जिसके लिए लोग बड़ी संख्या में बुकिंग कर रहे हैं। दरअसल, रामजन्मभूमि में प्रतिदिन तीन बार भगवान रामलला की आरती होती है। इस आरती में शामिल होने के लिए पास की व्यवस्था शुरू हो गई है। इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जिस पर क्लिक करते ही आपके घर बैठे रामलाल की आरती में पास बन जाएंगे। https://srjbtkshetra.org पर दिए गए इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप को रिजर्व पास का लिंक क्लिक करना होगा। इसके बाद एक पेज खुलेगा जिस पर तारीख चुनने का विकल्प होगा। तारीख चूनने के बाद आरती चुनाव का ऑप्शन सामने आएगा। इसके बाद आप अपने हिसाब से टाइम निर्धारित कर सकेंगे। इसके अलावा मोबाइल नंबर डाल कर ओटीपी लेना होगा। ओटीपी की एंट्री के बाद अपना नाम पता आधार कार्ड, वोटर आईडी पासपोर्ट इत्यादि डॉक्यूमेंट का पूरा नाम अंकित करते हुए अपने जिले का नाम डालना होगा। फिर इन सूचनाओं के अंकन के बाद आपको राम लला की आरती में जाने का पास उपलब्ध होगा।
तीन बार होती है भगवान रामलला की यात्री
इस बारे में जानकारी देते हुए आरती पास के सेक्शन मैनेजर दुर्वेश मिश्रा ने बताया कि रामलला की सुबह श्रृंगार आरती होती है, दोपहर को भोग आरती होती है और शाम को संध्या आरती होती है। इन तीनों आरतियों में वो श्रद्धालु जिनके पास बने हुये हैं वो शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभी आरती में एक बार में 30 लोग आ सकते हैं लेकिन भविष्य के हिसाब से संख्या घटाई और बढ़ाई जा सकती है। इसका प्रारूप बन सकता है।
ऐसे ले सकते हैं आरती पास
दुर्वेश मिश्रा ने बताया कि मंदिर की आरती में शामिल होने की सभी सेवाएं निःशुल्क हैं। सभी भक्तों के लिए बराबर हैं, बड़ा-छोटा, अमीर-गरीब सब एक समान हैं। अभी आरती के पास के लिए कुछ दिन पहले ही ऑनलाइन की व्यवस्था भी शुरू की गई है। राम जन्मभूमि का ऑफिशियल वेबसाइट है, उस पर जाकर आप ऑनलाइन आरती के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि यहां पर इसकी समय सीमा तय है। श्रद्धालु स्वयं जाकर पास बनवाकर, यहां आ सकते हैं और पास रिसीव करके फिर आरती में हिस्सा ले सकते हैं।
कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी
आरती पास के लिए कुछ दस्तावेजों का होना भी जरूरी है। देवेश मिश्रा ने बताया कि "इसके लिए केवल चार डॉक्यूमेंट ही लगते हैं। इनमें आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट। इन चारों में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट श्रद्धालु को अपने पास रखना पड़ता है ताकि वो यहां आकर उसे दिखाकर अपना पास ले सके।" उन्होंने कहा कि भक्त आते हैं अपना पास बनवाकर ले जाते हैं। सुरक्षा को देखते हुए पास की संख्या को सीमित ही रखा गया है।