Manglahaat Fire :ऐतिहासिक मंगलाहाट में भयावह आग, एक साथ …

Manglahaat Fire :ऐतिहासिक मंगलाहाट में भयावह आग, एक साथ …
Published on

हावड़ा : हावड़ा के ऐतिहासिक पोड़ा हाट (मंगलाहाट) में आज रात भयावह आग लग गई, जिसके बाद दमकल की 18 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन दमकल की 18 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम कर रही हैं। बताया जा रहा है कि हावड़ा थाना अंतर्गत 18 नंबर नित्यानंद मुखर्जी रोड स्थित पोड़ाहाट में आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक, रात तकरीबन 1:00 बजे के आसपास आग लगने की जानकारी मिली, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने के बाद इलाके में बिजली कट गई।

क्या कहा फॉयर ऑफिसर ने …

डिविजनल फायर ऑफिसर  रंजन कुमार घोष का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही हावड़ा हेड क्वार्टर से दमकल की गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। मैं खुद भी पहुंचा हूं, इसके साथ ही हावड़ा के लिलुआ, बाली ,सेंट्रल आदि जगहों से दमकल की गाड़ियों को मंगाया गया है। आग बुझाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पानी की कुछ समस्या हो रही है।

सुनियोजित तरीके से लगाई गई है आग

स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि आग लगी नहीं बल्कि सुनियोजित तरीके से लगाई गई है। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि बरसों से मालिकाना हक को लेकर यहां विवाद चल रहा है। साथ ही कई दुकानदारों ने यहां के पुलिस थाना व स्थानीय तृणमूल नेता व मंत्री अरूप राय के नाम से आरोप लगाया कि इन लोगों को पैसा दिया जाता है। लाखों रुपए यह लोग सप्ताह में लेते हैं। साथ ही कई दुकानदारों ने बताया कि आग लगने के कारण पूरी दुकानें जलकर राख हो गई हैं। तकरीबन 800 से 1000 दुकाने जलने की जानकारी मिल रही है। लेकिन व्यवसाय समिति के अधिकारी का कहना है कि 5000 से अधिक दुकानें यहां मौजूद है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in