Kolkata News : विभिन्न आवासीय कॉम्प्लेक्स में भव्य तैयारी | Sanmarg

Kolkata News : विभिन्न आवासीय कॉम्प्लेक्स में भव्य तैयारी

कोलकाता : ‘नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो…।’ अयोध्या नगरी में कल राम लला आने वाले हैं और उनके लिये पूरा देश पलके बिछाये हुए है। कोलकाता में भी राम लला के आगमन की धूम मची हुई है। पूरे महानगर के साथ ही कॉम्प्लेक्स में भी राम लला के स्वागत की भव्य तैयारी की गयी है। इस दिन कहीं कॉम्लेक्स में ही शोभायात्रा निकाली जायेगी तो कहीं चालीसा पाठ किया जायेगा।

5000 दीयों से सजेगा अवनी ऑक्सफोर्ड

कल अवनी ऑक्सफोर्ड 5000 दीयों से जगमगायेगा। इस दिन सुबह कॉम्प्लेक्स में प्रभात फेरी निकाली जायेगी। सुंदरकाण्ड पाठ भी किया जायेगा। इसके अलावा बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जायेंगे।

साउथ सिटी कॉम्प्लेक्स में कार्यक्रम

साउथ सिटी रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से इस दिन मंदिर में कार्यक्रम किये जायेंगे। मंदिर में पूजा और भजन-कीर्तन के साथ प्रसाद वितरण किया जायेगा। मंदिर को लाइटों से सजाया गया है और इस दिन दीये जलायेंगे।

उजास परिवार में पूरी तैयारी

लेकटाउन के उजास परिवार में भी कल के लिये पूरी तैयारी की गयी है। प्रातः 8.00 बजे से भक्ति संगीत किया जायेगा। इसके अलावा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मंदिर प्रांगण में किया जायेगा जबकि शास्त्रानुसार कलश पूजन किया जायेगा। मंदिर में राम लला की आरती की जायेगी। कलशयात्रा, प्रभु श्री राम की झांकी व पूजा-पाठ के बाद दीप प्रज्वलन, दीप दर्शन, महाप्रसाद वितरण किया जायेगा। वहीं रात में मैदान प्रांगण में आतिशबाजी की जायेगी।

हावड़ा के कॉम्प्लेक्स भी होंगे राममय

हावड़ा को कॉम्प्लेक्स भी इस दिन पूरी तरह राममय हो जायेंगे। गंगेज गार्डन रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के भूतपूर्व अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मंदिर प्रांगण में 3100 दीये जलाये जायेंगे। इसके अलावा लाइटिंग की जायेगी। कॉम्प्लेक्स को भगवा झण्डे से सजा दिया गया है। इस दिन प्रभात फेरी के बाद सुंदरकाणड पाठ किया जायेगा। शाम को भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया है। इसके अलावा दक्षिण दमदम में इमामी सिटी, डायमण्ड प्लाजा समेत अन्य कॉम्प्लेक्स में भी पूरी तैयारी की गयी है।

 

Visited 375 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर