Dream Girl Review Kolkata : ड्रीम गर्ल 2 दर्शकों का जीत रहा दिल

Dream Girl Review Kolkata : ड्रीम गर्ल 2 दर्शकों का जीत रहा दिल
Published on

कोलकाता : फिल्म प्रेमियों का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया, क्योंकि बहुप्रतीक्षित फिल्म ड्रीम गर्ल 2 स्क्रीन पर आ गई है। यह फिल्म जबरदस्त कॉमेडी और स्टार-स्टडेड कलाकारों के साथ प्रशंसकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर रही है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की सुपरहीट जोड़ी है। जिनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री शानदार है। विमल लाहोटी (थिंकिंक पिक्चर्ज़ लिमिटेड) द्वारा आयोजित फिल्म की ग्रैंड स्क्रीनिंग कोलकाता के पीवीआर मणि स्क्वायर मॉल में गुरुवार को पेज3 और मीडिया की उपस्थिति में संपन्न हुई।

ड्रीम गर्ल 2 दर्शकों को हंसाकर लोटपोट करने के साथ इसकी बेहद मनोरंजक कहानी है, फिल्म के कलाकारों में आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव, असरानी साब, मनोज जोशी, अभिषेक बनर्जी, सीमा पाहवा, मनजोत सिंह, रंजन राज सहित कई अन्य कलाकारों ने फिल्म में बेहतरीन अभिनय का जलवा बिखेरा है।


इस अवसर पर, निर्देशक श्री राज शांडिल्य ने कहा, ड्रीम गर्ल 2 एक ऐसी फिल्म है, जो दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आएगी। चाहे आप रोमांटिक कॉमेडी के प्रशंसक हों या बस अपना उत्साह बढ़ाने के लिए एक मनोरंजक फिल्म की तलाश में हों, इस फिल्म में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। यह शुरू से अंत तक हंसी का एक फब्बारा है।

Director Raaj Shaandilyaa & Co Producer Vimal Lahoti
Director Raaj Shaandilyaa & Co Producer Vimal Lahoti

इस फिल्म के जरिये हमने एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव को पर्दे पर उतारने के लिए कड़ी मेहनत कर अपना दिल और आत्मा इसमें लगाकर फिल्म को तैयार किया है।

इस मौके पर संवाददाताओं से बात करते हुए ड्रीम गर्ल 2 के सह-निर्माता और थिंकिंक पिक्चरज़ लिमिटेड के एमडी श्री विमल लाहोटी ने कहा, ड्रीम गर्ल 2 एक सिनेमा जगत में एक बड़ा रत्न है, जिसे देखने से किसी फिल्म प्रेमी को चूकना नहीं चाहिए। इस फिल्म में प्रफुल्लित करने वाली कॉमेडी का शानदार प्रदर्शन, इसकी आकर्षक कहानी, शानदार दृश्यों के साथ यह फिल्म एक अविस्मरणीय अनुभव है।

मैं फिल्म प्रेमियों से ड्रीम गर्ल 2 के लिए बेपनाह इंतजार करने और उनसे मिले प्यार और फिल्म को अपना समर्थन देने को लेकर काफी अभिभूत हूं। यह देखकर खुशी होती है कि यह फिल्म सभी पीढ़ियों के लोगों को पसंद आई है। मैं दर्शकों के अटूट समर्थन के लिए उनका आभारी हूं।


यह मनोरंजन से भरपूर फिल्म शोभा कपूर, एकता आर कपूर (बालाजी टेलीफिल्म्स) द्वारा निर्मित है। इसके सह-निर्माता विमल लाहोटी (थिंकिंक पिक्चर्ज़ लिमिटेड) और निर्देशक राज शांडिल्य हैं। यह फिल्म 25 अगस्त, 2023 से देश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in