सीएमआरआई अस्पताल ने आयोजित किया वॉकाथन

मानवीय संवेदना और एकजुटता को दी श्रद्धांजलि
सीएमआरआई की ओर से आयोजित वॉकाथन
सीएमआरआई की ओर से आयोजित वॉकाथन
Published on

कोलकाता : द कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई), जो सीके बिड़ला हॉस्पिटल्स का एक प्रमुख यूनिट है, ने ‘पेशेंट्स एक्सपीरियंस वीक 2025’ के उपलक्ष्य में एक विशेष वॉकाथन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मरीजों, डॉक्टरों, नर्सों और अस्पताल कर्मियों के बीच मौजूद उस अनोखे संबंध का जश्न मनाना था, जो इलाज से कहीं अधिक करुणा, विश्वास और आशा पर आधारित है।

यह वॉकाथन सीके बिड़ला हॉस्पिटल्स–सीएमआरआई, कोलकाता के यूनिट हेड श्री सोमब्रता रॉय के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का मकसद सीएमआरआई परिवार के सभी सदस्यों — चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पूर्व मरीज और उनके परिवारों — को एक साथ लाना था ताकि सभी मिलकर ‘स्वास्थ्य और जीवन’ के उत्सव में सहभागी बन सकें।

कार्यक्रम की सबसे भावुक झलक तब देखने को मिली जब कई पूर्व मरीज, जिन्होंने कभी जीवन-मृत्यु जैसी गंभीर परिस्थितियों का सामना किया था, अपने डॉक्टरों और देखभाल करने वालों के साथ कदम से कदम मिलाकर इस वॉकाथन में शामिल हुए। उनका जोश और मुस्कान यह दर्शा रही थी कि चिकित्सा के साथ-साथ मानवीय संवेदना और उम्मीद कितनी बड़ी ताकत होती है।

इस अवसर पर सोमब्रत रॉय ने कहा, “पेशेंट्स एक्सपीरियंस वीक वास्तव में उपचार की उस अद्भुत यात्रा का उत्सव है, जो मरीजों, डॉक्टरों और देखभालकर्ताओं को एक सूत्र में जोड़ती है। यह वॉकाथन हमारे लिए उस संबंध का प्रतीक है, जो अस्पताल की दीवारों से भी परे जाता है। आज जब हमारे पुराने मरीज अपने डॉक्टरों के साथ चल रहे हैं, यह भरोसे, करुणा और उम्मीद की सबसे बड़ी मिसाल है।”

सुबह सीएमआरआई परिसर से शुरू हुए इस वॉकाथन में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया, जिनमें स्वस्थ हो चुके मरीज, चिकित्सक, नर्सें और शुभचिंतक शामिल थे। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि सीएमआरआई अस्पताल केवल चिकित्सा उत्कृष्टता के लिए ही नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना और सहानुभूति के लिए भी प्रतिबद्ध है — जहां हर मरीज की रिकवरी सिर्फ एक चिकित्सकीय सफलता नहीं, बल्कि साहस और जीवन की कहानी होती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in