काेलकाता : संसद में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल के वोटिंग के समय पश्चिम बंगाल से 4 भाजपा सांसद एब्सेंट थे। इनमें तमलुक के भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय का नाम भी है। उनके अलावा अनुपस्थित सांसदों में जगन्नाथ सरकार, शांतनु ठाकुर और जयंत राय के नाम भी हैं। यहां उल्लेखनीय है कि बिल पर वोटिंग के समय सांसदों को उपस्थित रहने को लेकर पार्टी की ओर से पहले ही ह्वीप जारी की गयी थी। पहले ही इस बात की आशंका थी कि बिल पेश करने के दौरान इस पर वोटिंग की मांग विपक्ष कर सकता है। हालांकि देखा गया कि देश भर में 20 और बंगाल से 4 भाजपा सांसद अनुपस्थित थे। ऐसे में पार्टी का ह्वीप नहीं मानने के कारण अनुपस्थित सांसदों को शो कॉज कर उनकी गैर मौजूदगी का कारण पूछा गया है। सूत्रों के अनुसार, अभिजीत गांगुली ने अनुपस्थिति को लेकर कहा है कि उनकी फ्लाइट देरी से आयी जिस कारण वे समय पर संसद नहीं पहुंच सके। वहीं इसे लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि मैंने व्यक्तिगत तौर पर बात की है। एक की व्यक्तिगत समस्या थी और 2 लोग देरी से आने के कारण अंदर नहीं आ सके। यह केवल बंगाल की बात नहीं है, कुल 20 सांसदों को लेकर पार्टी द्वारा शो कॉज किया जा रहा है।
बंगाल के 4 भाजपा सांसद भी रहे ऐब्सेंट
Visited 14 times, 14 visit(s) today