बेड से गिरीं Bharti Singh को जाना पड़ा अस्पताल

बेड से गिरीं Bharti Singh को जाना पड़ा अस्पताल

Published on

मुंबई : भारती सिंह इंडस्ट्री की सबसे सफल कॉमेडियन में से एक हैं। वह अपने फैंस और फॉलोअर्स को अपने जोक्स से एंटरटेन करती रहती हैं। सोशल मीडिया के अलावा, कॉमेडियन का एक यूट्यूब चैनल है, जहां वह रोजाना व्लॉग अपलोड करती है। हाल ही में भारती सिंह ने फैंस को बताया है कि वह बिस्तर से गिर गईं और उनकी पीठ पर गंभीर चोट आई।उन्होंने व्लॉग में बताया कि कैसे वह बिस्तर से गिर गईं। उन्होंने वीडियो की शुरुआत ये कहकर की, "मेरी कमर में बहुत दर्द है, मैं कल बिस्तर से गिर गई"। व्लॉग में भारती ने बताया कि जिस वक्त ये हुआ उस वक्त भारती हेड मसाज ले रही थीं। उनके हाथ में फोन था और उनका ध्यान भटक गया जिससे वह बेड से अचानक से गिर गईं। उनकी मालिश करने वाली उनके सिर पर तेल लगा रही थी तभी वह पीछे की ओर झुकी और गिर पड़ी। भारती ने बताया कि यह उनके लिए इस वक्त काफी मजेदार था, गिरने के बाद वह हंसी।

कॉमेडियन ने दिया हेल्थ अपडेट

इस बारे में बताते हुए भारती ने शेयर किया, "मैं इतने जोर से गिरी और एक मोटी लड़की जब गिरीं तो उसकी खुद की हंसी निकल जाती है। मैं बहुत बदतमीज हूं इस मामले में। मैं गिरती हूं तो मैं उठती तो हूं, पर हंसते हंसते उठती हूं। कॉमेडियन ने वीडियो में बताया की उनको अब जबरदस्त पीठ दर्द हो रहा है और अगले दिन वह एक्स-रे कराने गईं। डॉक्टर ने कहा कि उन्हें एक्स-रे करवाना चाहिए। भारती सिंह ने यह भी शेयर किया कि उनके पति हर्ष लिंबाचिया डॉक्टर के पास आए थे।हालांकि हर्ष ने मजाक में कहा कि वह केवल डॉक्टर के साथ भारती के गिरने के बारे में हंसने आए थे।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in