मुंबई : अनुपमा टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है। अनुपमा के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स हैं कि एक्ट्रेस एकता सरैया ने शो छोड़ दिया है। शो में एकता वनराज की बहुन डॉली के रोल में थी। शो में उनका रोल पॉजिटिव था। उनकी और अनुपमा की बॉन्डिंग को काफी पसंद किया गया था। एक्ट्रेस ने इन खबरों को कंफर्म किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं अब अनुपमा का हिस्सा नहीं हूं। मेरे लिए एक साथ दो शोज करना फिजिकली पॉसिबल नहीं है क्योंकि एक शो का टेलीकास्ट 7 दिन होता है। इसीलिए मुझे अनुपमा को गुडबाय बोलना पड़ा, लेकिन मैंने शो के साथ बेहद शानदार मेमोरीज बनाई। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने डॉली का रोल प्ले किया। मैं DKP (प्रोडेक्शन हाउस) की आभारी हूं कि मुझे ये मौका दिया। ये बस मूव ऑन का समय है। मैं शो को मिस करूंगी, मुझे जो प्यार मिला उसके लिए थैंक्यू।’ बता दें कि एक्ट्रेस को अब नए शो में देखा जाएगा। वो शो क्योंकि सास मां बहू बेटी होती है।
शो का लेटेस्ट ट्रैक क्या ?
वहीं शो में चल रहे ट्रैक की बात करें तो अनुपमा में बहुत ड्रामा चल रहा है। एक तरफ समर और डिंपी अलग हो गए हैं।उन्होंने शाह हाउस में ही अपनी गृहस्थी अलग बसा ली है। वहीं कपाड़िया हाउस में भी खूब हंगामा देखने को मिल रहा है।रोमिल की वजह से अंकुश और बर्खा में खूब लड़ाइयां हो रही हैं। वहीं अधिक भी पाखी के साथ मारपीट कर रहा है। उसके साथ गलत तरीके से व्यवहार कर रहा है। हालांकि, इस बात को सभी से छुपाए है। वहीं अनुपमा पाखी के लिए बहुत टेंशन में है।