बॉलीवुड के इन बड़े सितारों ने कुछ इस तरह मनाई अपनी ईद…. | Sanmarg

बॉलीवुड के इन बड़े सितारों ने कुछ इस तरह मनाई अपनी ईद….

 

नई दिल्ली: पूरे देश में ईद का जश्न जोर-शोर से मनाया जा रहा है। ऐसे में बॉलीवुड में भी ईद सेलिब्रेशन का जश्न मनाया जा रहा है। सभी फिल्मी सितारे बनठन कर धूमधाम से ये त्योहार मना रहे हैं। सलमान खान, आमिर खान से लेकर कई लोगों ने इसे हर साल की तरह ही ग्रैंड अंदाज में सेलिब्रेट किया है। इस जश्न की कुछ झलक‌िंया सितारों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिखाई है। सभी सितारे ट्रेडिशनल कपड़ों में सजे दिख रहे हैं।

इन सितारों ने मनाई ईद

बता दें क‌ि सलमान खान ने हर साल की तरह ही इस साल भी अपने फैंस के साथ ईद सेलिब्रेट की। आमिर खान ने अपनी मां और बच्चों के साथ ईद सेलिब्रेट की। इसके बाद खान फैमली में करीना कपूर खान, सोहा अली खान ने भी ईद का जश्न मनाते दिखे। एक्टर के फैंस का जमावड़ा भी उनके घर के बाहर देखने को मिला। एक्टर ने अपने फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं कराया वो अपनी बालकनी में खड़े फैंस को वेव करते नजर आए। इस दौराना सलमान खान ने ब्लैक पठानी सूट कैरी किया। उनके साथ पापा सलीम खान भी दिखे। इसके अलावा एक्टर ने अपनी नई फिल्म ‘सिकंदर’ का ऐलान भी किया है। इस मौके पर आमिर खान ने फैंस और पैपराजी को मिठाई भी खिलाई। वो अपने दोनों बेटे जुनैद और आजाद के साथ पोज देते नजर आए। इस दौरान तीनों ने ही व्हाइट कपड़े कैरी किए थे। आमिर खान और उनके बेटे जुनैद ने उनसे मिलने आए लोगों से बातचीत भी की।

Visited 54 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर