बड़े पर्दे पर दिखेगी मुथैया मुरलीधरन के संघर्ष की कहानी, सचिन ने फिल्म का ट्रेलर किया लॉन्च

फिल्म '800'
फिल्म '800'
Published on

मुंबई: बायोपिक पर फिल्में बनने का चलन बीते कुछ सालों से बढ़ रहा है। चाहे वो किसी भी दिग्गज की कहानी पर बनी फिल्म हो। श्रीलंका के धाकड़ गेंदबाजों में शामिल मुथैया मुरलीधरन को कौन नहीं जानता। उनकी शानदार फिरकी के आगे दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज घबरा जाते थे। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। अब मुथैया की बायोपिक पर फिल्म बनी है। बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया।

मधुर मित्तल ने की मुरलीधरन की एक्टिंग

श्रीलंका के महान स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन पर फिल्म आने वाली है। आज (5 सितंबर) इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ये ट्रेलर सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया है। इस फिल्म का नाम '800' रखा है। मुरलीधरन के जीवन पर आधारित इस फिल्म में उनसे संबंधित कई घटनाओं के बारे में दिखाया गया है। ट्रेलर में '800' की कुछ झलकियां दिख रही है। बता दें कि मेकर्स ने उनके टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने के रिकॉर्ड से इंस्पायर होकर इस फिल्म का नाम '800' रखा है। इस फिल्म में मुथैया मुरलीधरन का रोल मधुर मित्तल ने निभाया है। जबकि इस फिल्म का डायरेक्शन एमएस श्रीपति ने किया है।

क्या है '800' के ट्रेलर में खास ?

इस ट्रेलर में उनके बचपन से लेकर क्रिकेट के मैदान तक की झलकियां दिख रही हैं। दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने एक महान गेंदबाज बनने का सफर तय किया है। उनकी जिंदगी के एक ऐसा दौर का भी जिक्र है, जब सवाल उठता है कि क्या उनके करियर का अंत हो गया है। फिल्म का ये ट्रेलर काफी दमदार है और इंटरनेट पर लोग इसे काफी लाइक कर रहे हैं। बता दें कि यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in