

सन्मार्ग डेस्क : रणवीर सिंह की धुरंधर थिएटर में अपने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस चार्ट में टॉप पर पहुंच गई है। इस स्पाई ड्रामा ने देश और विदेश दोनों जगह रणवीर के करियर की सबसे अच्छी ओपनिंग दी, जिससे फिल्म को लाइफटाइम अच्छी कमाई के लिए एक ज़रूरी लॉन्चपैड मिला।
धुरंधर ने उम्मीदों को झुठलाते हुए घरेलू मार्केट में अनुमानों से बेहतर परफॉर्म किया, भारत में ₹27 करोड़ नेट (₹32.40 करोड़ ग्रॉस) कमाए। ज़्यादातर ट्रेड एक्सपर्ट्स ने फिल्म की शुरुआत ₹18-20 करोड़ के बीच होने का अनुमान लगाया था। लेकिन पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने शुक्रवार के आखिर तक फिल्म को ₹25 करोड़ के पार पहुंचा दिया। ब्लॉक बुकिंग के ज़रिए आंकड़ों में हेरफेर की भी बेबुनियाद खबरें आई हैं।
विदेशों में, धुरंधर ने अच्छा प्रदर्शन किया, अपनी रिलीज़ के दिन इंटरनेशनल इलाकों में $850K कमाए। इससे पहले ही दिन इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹40 करोड़ हो गया। फिल्म को शनिवार को नहीं तो रविवार को ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेना चाहिए।
धुरंधर अब रणवीर सिंह के करियर की सबसे अच्छी ओपनिंग वाली फिल्म है, जिसने पद्मावत को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 2018 में अपने ओपनिंग डे पर ₹37 करोड़ से थोड़ा ज़्यादा कमाया था। इसने इस साल बॉलीवुड की कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसमें सैयारा भी शामिल है, जिसने अपने ओपनिंग डे पर दुनिया भर में ₹29.40 करोड़ कमाए थे। हालांकि, यह फिल्म छावा के ओपनिंग डे पर ₹47.40 करोड़ कमाने से पीछे रह गई।
धुरंधर 2000 के दशक की शुरुआत में पाकिस्तान पर आधारित एक स्पाई थ्रिलर है, जिसमें रणवीर एक भारतीय जासूस की भूमिका निभाते हैं जो ल्यारी के गैंग को खत्म करता है। सच्ची घटनाओं पर आधारित, इस फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है, और इसमें अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन भी हैं।