‘ड्रीम गर्ल 2’ का कारोबार 50 करोड़ के पार, बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान का जलवा बरकरार | Sanmarg

‘ड्रीम गर्ल 2’ का कारोबार 50 करोड़ के पार, बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान का जलवा बरकरार

कोलकाता: बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने कमाई करते हुए 50 करोड़ के आंकड़ों को पार कर लिया है।
फिल्म ड्रीम गर्ल 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। एक्टर आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म में रोल की है। शुक्रवार को यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। पांचवे दिन का फिल्म का कलेक्शन भी सामने आ गया है। 5वें दिन तक फिल्म 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। आयुष्मान और अनन्या की फिल्म वीकडेज में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में आयुष्मान अपने रोल से सभी को आकर्षित कर दिया है। कॉमेडी के साथ ड्रीम गर्ल 2 हिट हो गई है।

पांचवे दिन का क्लेक्शन
फिल्म के 5वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पांचवे दिन फिल्म ने 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके बाद इसकी कमाई 50 करोड़ के पार होकर 51.63 करोड़ पर पहुंच गई है। बीते रविवार को फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की थी। पहले दिन फिल्म ने 10.69 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 14.02 करोड़, तीसरे दिन 16 करोड़ और चौथे दिन 5.42 करोड़ रुपए की कमाई की।

बता दें कि ड्रीम गर्ल 2 साल 2019 में आई ड्रीम गर्ल का सीक्वल है। इसमें एक्टर आयुष्मान खुराना के अलावा अनन्या पांडे, परेश रावल, विजय राज, अन्नू कपूर, अभिषेक बनर्जी, राजपाल यादव, मंजोत सिंह समेत कई कलाकार ने अपना रोल निभाया है। फिल्म को राज शांडिल्य के निर्देशन में बनाया गया है।

Visited 168 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर