विशाल भारद्वाज की ‘खुफिया’ में तब्बू-वामिका ने बिखेरा जलवा, पढ़ें मूवी रिव्यू

विशाल भारद्वाज की ‘खुफिया’ में तब्बू-वामिका ने बिखेरा जलवा, पढ़ें मूवी रिव्यू
Published on

नई दिल्ली: फिल्म 'खूफिया' दर्शकों के बीच आ चुकी है। इस फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज हैं।  इस फिल्म में तब्बू, अली फजल, वामिका गब्बी और आशीष विद्यार्थी मेन रोल निभाएं हैं। इससे पहले विशाल ने ओथैलो, ओमकारा, मैकबैथ  जैसी कई उपन्यासों पर फिल्म बना चुके हैं। फिल्म के रिव्यू को लेकर कुछ अहम जानकारियां जाननी जरूरी है। 'खुफिया' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। 'एस्केप टू नोव्हेयर' उपन्यास पर इस फिल्म को बनाया गया है।

फिल्म में क्या है खास?

सबसे पहले फिल्म की शुरुआत तब्बू की आवाज के साथ हुई। एक पार्टी में जाने के लिए तैयार एक खूबसूरत लड़की की तारीफ करते हुए, आवाज आती है, "बहुत अजीब थी वो, गुनाह की तरह छुपी छुपी, तो शबाब की तरह जाहिर, तो कभी किस्मत की तरह बेतुकी…" फिर पार्टी का सीन आता है और उस महिला का मर्डर हो जाता है। इसके बाद शुरू होती है असली फिल्म, लेकिन यह पहला सीन उस महिला की हिम्मत और कहानी की आत्मा को मेहसूस करने के लिए काफी है। यह फिल्म पूरी तरह कृष्णा मेहरा (तब्बू) पर केंद्रित है, जो रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (आर एंड एडब्ल्यू) का एक संचालक हैं। जिसे सीआईए को भारत के डिफेंस सीक्रेट बेचने वाली एजेंसी के एक जासूस का पता लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। वह मिशन को किस प्रकार पूरा करती है? R&AW और CIA आपस में मिलकर कैसे काम करते हैं? मोल कौन है? 'खुफ़िया' में ऐसे कई रहस्य सामने आते हैं। 'खुफिया' सच में एक ऐसी कहानी है जिसमें एक मूल कहानी के साथ कई और भी कहानियां एक साथ आकर क्लाईमैक्स में मिलकर रिजल्ट निकालती हैं।

कलाकारों की कैसी है एक्टिंग?

तब्बू ने कृष्णा मेहरा के मुश्किल रोल को बखूबी निभाया है और एक यादगार अभिनय किया है। शुरुआती दृश्य से लेकर अंत तक वह परफेक्ट लगती हैं। ऐसे सीक्वेंस भी हैं जहां वह अपनी आंखों से ही सब कह जाती हैं इस पर विश्वास करने के लिए आपको इसे देखना होगा। अली फज़ल ने ग्रे शेड वाला किरदार निभाया है और अच्छा अभिनय किया है। पिच को सही करने में उन्हें थोड़ा समय लगता है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, उनका प्रदर्शन बेहतर होता जाता है। वामिका गब्बी ने इस फिल्म में ऐसा काम किया है कि अब दर्शक हर बार उनसे ऐसी ही उम्मीद करेंगे। वह शानदार प्रदर्शन करती हैं। एजेंसी के हेड के रूप में आशीष विद्यार्थी एक मास्टरस्ट्रोक हैं। बांग्लादेशी अभिनेत्री अज़मेरी हक़ बधोन ने दमदार भूमिका निभाकर शानदार शुरुआत की है। अतुल कुलकर्णी, नवनींद्र बहल और शताफ फिगार सहित अन्य लोग अपने किरदार में उतरते नजर आते हैं। अंत में कहा जाए तो स्पाई थ्रिलर के शौकीनों के लिए 'खुफ़िया' एक अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है। 'खुफिया' देखकर एक बार फिर आप विशाल के डायरेक्शन के दीवाने हो जाएंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in