सोनू निगम ने लगाया अनु मलिक पर बड़ा आरोप, बोले- ‘ मैं उनसे … | Sanmarg

सोनू निगम ने लगाया अनु मलिक पर बड़ा आरोप, बोले- ‘ मैं उनसे …

नई दिल्ली : म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े नामों में शुमार है अनु मलिक का नाम। रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के जज बनकर उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई थी। ये सिंगर और कंपोजर आए दिन किसी-न-किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं। इन दिनों अनु मलिक एक बार फिर अपने व्यवहार के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल में सोनू निगम ने एक इंटरव्यू में अनु मलिक के बारे में बात करते हुए बताया कि उनके करियर के शुरुआती दिनों में कैसे कंपोजर उन्हें डराया करते थे। सोनू निगम ने अनु मलिक संग अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कंपोजर से उनकी मुलाकात एक रियलिटी शो के दौरान हुई थी। वह कहते हैं, “पहले मुझे उनसे डर लगता था, जब मैं इंडस्ट्री में नया था तो वह मुझे डराते थे। वह मुझसे काफी बड़े हैं और उनके पास सालों का तजुर्बा था, इस वजह से वह मुझे डराते थे। मैं सिर्फ 14 साल का था जब मैं पहली बार उनसे मिला था। उन्होंने कहा था कि जब ये बड़ा हो जाए तो इसे मेरे पास ले आना।”

सोनू निगम आगे कहते हैं, “जब मैं पहली बार मुंबई आया तो मैं और मेरे पिता उनसे मिलने गए। पहले वह मुझे बहुत डराते थे, लेकिन फिर धीरे-धीरे मुझे समझ आ गया कि मुझे उनसे कैसे निपटना है। आप जितना दबोगे, वह उतना ही दबाएंगे।हालांकि, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा और वह मेरे गुरु हैं।”

अनु मलिक के स्वभाव पर की खुलकर बात

सोनू निगम से पहले दिग्गज सिंगर कुमार सानू भी अनु मलिक पर कुछ इस तरह के ही आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने कहा था, “अनु मलिक थोड़ा खड़ूस टाइप के हैं। वह कभी किसी को प्रोत्साहित नहीं करते हैं। वह केवल निराश करते हैं, वह कहते थे, ‘क्या हो गया तेरे गले में आज, मजा नहीं आया।’

 

Visited 107 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर