

मुंबई : 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 15 सालों से टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रहा है। मगर शो से 6 साल से लीड एक्ट्रेस दयाबेन गायब हैं। जी हां, दया भाभी का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने प्रेग्नेंसी के वक्त शो से छुट्टी ली थी और फिर वह वापस ही नहीं आईं। उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी को बच्चे की परवरिश के चलते कमबैक करने से मना कर दिया था। लेकिन पिछले कई दिनों से लगातार दिशा वकानी के लौटने की खबरें चल रही हैं। ऐसे में शो की नई रोशन भाभी उर्फ मोनाज मेवावाला ने रिएक्ट किया है। कहा जा रहा है कि असित मोदी लगातार दिशा वकानी को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं, मेकर्स ने तो नई दयाबेन को लाने की भी कोशिश की थी, कुछ एक्ट्रेस के ऑडिशन भी हुए थे लेकिन कुछ रिजल्ट नहीं निकल पाया।
दया भाभी को वापस लाने का है मेकर्स पर प्रेशर
हाल में ही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स को ट्रोल भी खूब किया गया था। प्रोड्यूसर असित मोदी ट्विटर पर खूब ट्रोल हुए थे। जब दर्शकों ने उनकी भावनाओं से खेलने के चक्कर में उनपर ताने कसे थे। दरअसल कुछ दिन पहले शो में दिखाया गया था कि जेठालाल की पत्नी की वापसी हो रही है। फैंस खुश हो गए थे, लेकिन फिर से मेकर्स ने गच्चा दे दिया था। हालांकि इन सभी खबरों के बीच जेनिफर मिस्त्री बंसीवाला को रिप्लेस करने वाली एक्ट्रेस मोनाज मेवावाला ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा, 'मुझे सच में नहीं पता है कि क्या चल रहा है।' मालूम हो, शो की कास्ट को भी इस बारे में भनक नहीं है। ऐसे में चांस एक्ट्रेस के दोबारा लौटने के कम ही लग रहे हैं। मोनाज मेवावाला के पिता फ्रेडिस मेवावाला भी शो के हिस्सा रह चुके हैं और मशहूर एक्टर भी हैं।