शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, जानें दो दिनों का कलेक्शन | Sanmarg

शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, जानें दो दिनों का कलेक्शन

मुंबई: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान गुरुवार (07 सितंबर) को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। पहले दिन कई थिएटर में हाउसफुल के बोर्ड टांग दिए गए। कारोबार के मामले में फिल्म के 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने का अनुमान है। ‘जवान’ ने कई देशों में लोगों के दिल को जीत लिया है। अलग-अलग रोल में एक्टिंग किए शाहरुख की इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने अब तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पहले दिन यानी 7 तारीख को फिल्म ने केवल भारत में 74.5 करोड़ का कारोबार किया। वहीं दूसरे दिन फिल्म 50 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।

फिल्म ने शाहरुख ने किया है 5 अलग-अलग रोल

‘जवान’ में शाहरुख खान अलग-अलग 5 किरदारों में नज़र आ रहे हैं। कहीं वो एक जवान के रूप में दिख रहे हैं तो कहीं बेटे के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म समीक्षकों ने भी जवान को अच्छे रिव्यू दिए हैं और ऑडियंस ने तो ‘जवान’ का पहला दिन जबरदस्त स्वागत किया। इस फिल्म में शाहरुख डेडली एक्शन सीन्स करते नज़र आ रहे हैं।

‘पठान’ से ‘जवान’ तक

बता दें कि जवान से पहले इसी साल रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ ने पहले दिन 57 करोड़ का बिजनेस किया था वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 70.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म में किंग खान एक्शन सीन्स करते नजर आए थे।

Visited 70 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर