SCAM 2023 Review: जानें हजारों करोड़ के घोटाले के पीछे की कहानी, गगन देव रियार की शानदार एक्टिंग

SCAM 2023 Review: जानें हजारों करोड़ के घोटाले के पीछे की कहानी, गगन देव रियार की शानदार एक्टिंग
Published on

नई दिल्ली: वेब सीरीज़ 'Scam 1992- The Harshad Mehta' स्टोरी का दूसरा सीज़न आ गया है। इसका नाम है Scam 2003- The Telgi Story। इसमें सीजन का वॉल्यूम 1 रिलीज़ किया गया है। इसमें कुल 5 एपिसोड्स हैं। 'स्कैम 2003' वेब सीरीज संजय सिंह की बुक तेलगी स्कैम रिपोर्टर की डायरी पर बनाई गई है। सीरीज की सबसे खास बात इसका म्यूजिक है। मेकर्स ने इस सीरीज में भी 'स्कैम 1992' में इस्तेमाल किए गए टाइटल म्यूजिक को ही रखा है। इस टाइटल म्यूजिक की वजह से कहानी में जान आ जाती है। टाइटल सॉन्ग को सुनते ही हर्षद मेहता याद आ जाते हैं और सीरीज की आगे की कहानी देखने का मन करता है।

क्या है SCAM 2003 की इनसाइड स्टोरी ?

पूरी कहानी अब्दुल करीम (गगन देव रियार) नाम के व्यक्ति के आस-पास घूमती है। इस सीरीज में अब्दुल करीम को रुपए कमाने का नहीं बल्कि रुपए बनाने का शौक होता है। इसमें किस्मत उसका साथ नहीं देती है। वह बीकॉम करने के बाद भी ट्रेन में तरह-तरह के जुमले सुनाकर फल बेचने का काम करता है। हालांकि, उसकी किस्मत तब चमकती है जब ट्रेन में सफर कर रहे एक सेठ की नजर उस पर पड़ती है। वो सेठ उसे मुंबई आने का बहाना देता है और उसकी किस्मत उसे मुंबई से दुबई ले जाती है। वह पैसा बनाने के चक्कर में युवाओं को फर्जी कागजों के दम पर दुबई भेजने का धंधा शुरू करता है और पकड़ा जाता है। लेकिन, उसके कदम यहीं नहीं रुकते हैं, पैसा कमाने के लिए वह बिना किसी डर से डेयरिंग पर डेयरिंग करता है।

वहीं अब्दुल करीम बने गगन देव रियार ने इसमें शानदार एक्टिंग की है। उनका लुक, उनके एक्सप्रेशंस और उनके बोलने का तरीका बेहतर लगता है। उनकी एक्टिंग देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि हर्षद मेहता बने प्रतीक गांधी की ही तरह आने वाले समय में उनकी भी डिमांड बढ़ सकती है। एक्टिंग और म्यूजिक के अलावा सीरीज के डायलॉग्स भी बेहद शानदार है।

जानिए सीरीज का रिव्यू
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक 'स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी' एक अच्छी सीरीज़ है। जिसे अब्दुल करीम तेलगी द्वारा किए गए घोटालों को समझने के लिए देखा जा सकता है। इसके अलावा इसे इसलिए भी देखा जा सकता है क्योंकि ये 'स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी' का सीक्वल है। वहीं, स्टैंड अलोन कहानी के तौर पर ये सीरीज़ बहुत प्रभावित नहीं करती। इसके पांचों एपिसोड सोनी लाइव एप पर स्ट्रीम कर देखा जा सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in