राखी बांधने करीना कपूर के घर पहुंचीं सारा अली खान, शानदार सूट में दिखीं बेहद सुंदर | Sanmarg

राखी बांधने करीना कपूर के घर पहुंचीं सारा अली खान, शानदार सूट में दिखीं बेहद सुंदर

मुंबई: राखी के मौके पर एक्ट्रेस सारा अली खान करीना कपूर के घर पहुंचीं। अपने भाई जेह और तैमूर अली खान को राखी बांधने के लिए पहुंची। इस दौरान सारा ने बेहद आकर्षक नजर आईं।

रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर पूरे देश में रौनक है। कई एक्टर-एक्ट्रेस भी राखी बड़े धूम-धाम से मनाते हैं। लोग परिवार के साथ रक्षाबंधन का जश्न मना रहे हैं। वहीं, सैफ-अर्पिता की बेटी एक्ट्रेस सारा अली खान बुधवार (30 अगस्त) को अपनी सौतेली मां करीना कपूर के घर पहुंचीं। ख़बरे के अनुसार वहां उसने अपने भाईयों को राखी बांधी।

वायरल वीडियो में स्पॉट हुईं सारा

सोशल मीडिया पर सारा अली खान का यह वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सारा करीना कपूर के घर के अंदर जाती हुई दिखीं। इंस्टाग्राम पेज पर यह वीडियो देखा जा रहा है। इसमें सारा ट्रेडिशनल लुक में दिखीं। वह ब्राउन कलर का शरारा सूट में स्पॉट हुईं। सारा ने अपना लुक लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ पूरा किया। वहीं करीना के घर जाने से पहले सारा ने पैपराजी को रूक कर थोड़े पोज भी दिए।

 

 

बता दें कि सैफ अली खान ने करीना कपूर से दूसरी शादी की है। अर्पिता सैफ की पहली पत्नी थी। सारा इन्हीं की बेटी हैं। करीना से एक्टर के दो बेटे तैमूर और जहांगीर अली खान हैं। अपने छोटे भाईयों को राखी बांधने के लिए सारा करीना के घर आई। राखी के साथ-साथ सारा अपने भाईयों के लिए कई सारे गिफ्ट भी लेकर पहुंचीं। जो उनका ड्राईवर घर के अंदर ले जाता दिखा। सारा अली खान का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Visited 258 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर