RSS से जुड़े सवालों का जवाब देगी संजय दत्त की फिल्म, काफी रिसर्च के बाद बनी है कहानी

निर्माताओं के अनुसार, यह किसी तरह का प्रचार नहीं बल्कि एक संतुलित और वास्तविक कहानी होगी।
RSS से जुड़े सवालों का जवाब देगी संजय दत्त की फिल्म, काफी रिसर्च के बाद बनी है कहानी
Published on

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त जल्द ही एक अनोखी फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम है 'आखिरी सवाल', जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा और इससे जुड़े विभिन्न मुद्दों पर रोशनी डालेगी।

फिल्म की थीम और उद्देश्य

यह फिल्म आरएसएस से संबंधित कई सवालों और गलतफहमियों का तथ्यों के आधार पर जवाब देने का प्रयास करेगी। निर्माताओं के अनुसार, यह किसी तरह का प्रचार नहीं बल्कि एक संतुलित और वास्तविक कहानी होगी। स्क्रिप्ट तैयार करने में करीब एक साल लगा और 1100 पन्नों की गहन रिसर्च की गई, जिसमें ऐतिहासिक दस्तावेज और सरकारी अभिलेख शामिल हैं।

RSS से जुड़े सवालों का जवाब देगी संजय दत्त की फिल्म, काफी रिसर्च के बाद बनी है कहानी
डिप्रेशन और शादी का बोझ: नंदिनी के सुसाइड नोट ने सबको रुला दिया

स्टार कास्ट की झलक

संजय दत्त मुख्य भूमिका में होंगे। उनके साथ अमित साध, समीरा रेड्डी (जो लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं), नीतू चंद्रा, त्रिधा चौधरी और नमाशी चक्रवर्ती जैसे कलाकार महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे। समीरा रेड्डी और संजय दत्त की जोड़ी दर्शकों को फिर से साथ लाएगी।

निर्देशन और निर्माण

फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विजेता अभिजीत मोहन वारंग कर रहे हैं। निर्माता निखिल नंदा हैं, जिनके लिए यह प्रोजेक्ट बेहद खास है। शूटिंग शुरू हो चुकी है और पहला शेड्यूल सात दिनों में पूरा हो गया।

रिलीज की जानकारी

'आखिरी सवाल' अगले साल यानी 2026 में रिलीज होगी। खास बात यह है कि यह आरएसएस के शताब्दी वर्ष से पहले सिनेमाघरों में आएगी। अगला शूटिंग शेड्यूल जनवरी 2026 में कोलकाता और मुंबई में होगा, जहां पूरी फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाएगी। दर्शक इस विचारोत्तेजक कहानी का इंतजार कर सकते हैं।

RSS से जुड़े सवालों का जवाब देगी संजय दत्त की फिल्म, काफी रिसर्च के बाद बनी है कहानी
'धुरंधर' की बॉक्स ऑफिस पर धूम बरकरार, अब बनाया ये रिकॉर्ड

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in