

कोलकाताः निर्माता-निर्देशक आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' ने हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और एक रिकॉर्ड बना दिया है। वह सबसे तेजी से 700 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है। 'धुरंधर' ने बीते शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर कुल 20.90 करोड़ की कमाई की जिससे इसकी अब तक कमाई का आंकड़ा 706.40 करोड़ हो गया है।
दो दिन पहले ही 'धुरंधर' ने देश-विदेश मिलाकर कुल 1000 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार किया था। यह फिल्म 2025 में बॉक्स ऑफिस में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। इससे पहले इस साल कांतरा चैप्टर 1 ने दुनियाभर में 850 करोड़ कमाये थे। लेकिन 'धुरंधर'ने मात्र 21 दिनों ही हजार करोड़ बना लिये हैं।
अब 800 करोड़ पर नजर
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन को लेकर पाकिस्तान के कराची शहर के ल्यारी टाउन के गैंगवार और भारतीय एजेंट पर केंद्रित कहानी पर बनी 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा जादू चला कि अब तक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म चौथे सप्ताह में प्रवेश कर गयी। हॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म अवतार का तीसरा पार्ट रिलीज होने के बावजूद 'धुरंधर' की कमाई बदस्तूर जारी है। अगले सप्ताह तक फिल्म के 800 करोड़ कमा लेने की संभावना है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श कहते हैं कि जिस गति से 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर पैसे बना रही, उससे यह उम्मीद है जल्द ही यह फिल्म पुष्पा 2 के आंकड़े को पार कर जाएगी। पुष्पा2 ने हिंदी में डब होने के बावजूद करीब 812 करोड़ की कमाई की थी।
'धुरंधर' बनी बहुचर्चित फिल्म
दरअसल काफी सालों बाद कोई ऐसी फिल्म आयी जिसकी फिल्म कलाकारों व फिल्म समीक्षकों के साथ ही आम लोगों में बहुत चर्चा हो रही है। 'धुरंधर' के मुख्य किरदार रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना इस फिल्म की वजह से लोगों की नजरों में चढ़ गये हैं। बाकी अभिनेताओं ने फिल्म में अपनी भूमिका को शानदार तरीके से निभाया है। आदित्य धर के निर्देशन की भी खूब प्रशंसा हो रही है। फिल्म का गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने कहा कि 'धुरंधर' 50 सालों में ऐसी फिल्म है जिसकी चर्चा बहुत हो रही है। उन्होंने फिल्म को एक मास्टरपीस बताया और कहा है कि यह फिल्म अब बॉलीवुड कल्चर को पूरी तरह से बदल देगी।