सलमान खान ने की ‘किक-2’ की घोषणा, साजिद नाडियाडवाला के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म में करेंगे धमाल | Sanmarg

सलमान खान ने की ‘किक-2’ की घोषणा, साजिद नाडियाडवाला के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म में करेंगे धमाल

Salman_Khan-Kick_2

मुंबई: अभिनेता सलमान खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपनी नई फिल्म ‘किक-2’ का ऐलान किया है। यह खुशखबरी शुक्रवार को आई। दोनों फिलहाल ‘सिकंदर’ नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसका निर्देशन ए। आर। मुर्गदास कर रहे हैं। निर्माण कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने ‘सिकंदर’ के सेट से सलमान की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “यह एक शानदार किक-2 फोटोशूट था सिकंदर।

‘किक’ ने 2014 में धूम मचाई थी
फिल्म ‘किक’ ने 2014 में धूम मचाई थी। यह साजिद नाडियाडवाला का निर्देशन में पहला कदम था, जिसमें जैकलीन फर्नांडीज, रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारे थे। ‘किक’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी और अब इसके सीक्वल के प्रति दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है। ‘किक-2’ को लेकर फैन्स में बहुत उम्मीदें हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान और साजिद इस बार क्या नया पेश करते हैं।

Visited 120 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर