OTT प्लेटफॉर्म वॉचो ने लॉन्च किया ‘वॉचो स्टोरीटेलर्स कॉन्क्लेव’ | Sanmarg

OTT प्लेटफॉर्म वॉचो ने लॉन्च किया ‘वॉचो स्टोरीटेलर्स कॉन्क्लेव’

Prosenjit_Chatterjee_ott

कोलकाता: डिश टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म वॉचो ने ‘वॉचो स्टोरीटेलर्स कॉन्क्लेव’ की शुरुआत की है। इस मंच का उद्देश्य उभरते और स्थापित फिल्म निर्माताओं और कंटेंट क्रिएटर्स को सशक्त बनाना है। 23 नवंबर 2024 को कोलकाता में लॉन्च किए गए इस कार्यक्रम में प्रोसेनजीत चटर्जी, अनिरुद्ध रॉय चौधरी, प्रसून चटर्जी और इंद्रनील रॉय चौधरी जैसे प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता शामिल हुए। यह आयोजन विभिन्न सत्रों के माध्यम से स्थानीय कहानियों, वैश्विक दर्शकों और कंटेंट निर्माण में नई संभावनाओं पर चर्चा का केंद्र बना। फिल्म निर्माण पर इस सत्र में प्रोसेनजीत चटर्जी ने कहा कि वैश्विक दर्शकों के लिए स्थानीय कहानियां रचनाकारों के लिए गेम-चेंजर हो सकती हैं। अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने उभरते फिल्म निर्माताओं के लिए बॉक्स ऑफिस और ओटीटी के अलावा अवसरों पर चर्चा की। इंद्रनील रॉय चौधरी ने फिल्म निर्माण में नए दृष्टिकोण साझा किए और टाइटल सीक्वेंस की कला पर प्रकाश डाला।

डिश टीवी इंडिया के CEO मनोज डोभाल ने कहा कि यह मंच रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हुए फिल्म निर्माताओं को सीधे दर्शकों से जोड़ने का अवसर देता है। आगामी संस्करणों का आयोजन हैदराबाद और मुंबई में होगा। वॉचो इस पहल के माध्यम से कंटेंट निर्माण में नई क्रांति लाने का प्रयास कर रहा है।

Visited 49 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर